हिमाचल प्रदेश में बुधवार से मौसम फिर करवट बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में बुधवार और गुरुवार को मौसम खराब रहने के आसार है। इस दौरान प्रदेश के मध्यम एवं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी भी हो सकती है। राहत की बात यह है कि इस दौरान प्रदेश में सिर्फ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। दस और 11 दिसंबर को प्रदेश के सभी भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
उधर, बीते दो दिनों के दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में हुई बर्फबारी से शीतलहर बढ़ गई है। जनजातीय भागों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में हुई बारिश व बर्फबारी से खराब हुए हालात अभी तक नहीं सुधरे हैं। प्रदेश के 109 सड़कें बंद है। इनमें 102 सड़कें अकेले लाहुल-स्पीति जिला में बंद है। वहीं, किन्नौर जिला में चार, कुल्लू जिला में एक और चंबा जिला में एक सड़क अभी अभी भी बंद है। लाहुल-स्पीति जिला में 100 से ज्यादा सड़कें बंद होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है।
यह भी देखें