सीएम जयराम ठाकुर ने की मुल्थान में आईटीआई खोलने की घोषणा

Date:

कांग्रेस नेता हमेशा सुविधा की राजनीति करते रहे हैं। चार वर्ष बाद इन नेताओं के दर्शन गांवों के लोगों को होते रहे हैं। यही वजह है कि आज भी छोटा भंगाल क्षेत्र विकास में पिछड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के द्रंग व बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर स्थित मुल्थान में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस दौरान सीएम ने मुल्थान में एक आईटीआई खोलने की घोषणा की और दं्रग और बैजनाथ के विधायकों को इसके लिए भूमि चयनित करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी बैजनाथ अब हर महीने पांच दिन मुल्थान में बैठेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सोमवार को बारिश-बर्फबारी के बीच जिला मंडी के बरोट और कांगड़ा के मुल्थान में करोड़ों के उद्घाटन-शिलान्यास किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 25 करोड़ से बनी बरोट-घटासनी सड़क, चार करोड़ 90 लाख से निर्मित मियोट सड़क का उद्घाटन किया। वहीं, पांच करोड़ से बनने वाले मुल्थान डिग्री कालेज का शिलान्यास, 10 करोड़ की लागत का निर्मित होने वाले मुल्थान सचिवालय का भूमि पूजन किया।

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के झटींगरी में लगभग 32 करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास किए। जबकि उन्होंने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के मुल्थान मेंं 9.79 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले संयुक्त कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने मुल्थान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारड़ी में विज्ञान खंड के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बेहतर नेटवर्क सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए बरोट में एक टावर स्थापित करने के लिए एयरटेल और जिओ के अधिकारियों के साथ बात की जाएगी। इसके अलावा लोहारड़ी सड़क पर शीघ्र ही 40 मीटर लंबे पुल का निर्माण किया जाएगा और इस क्षेत्र में हेलिपैड भी बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लिए स्वीकृत 2100 करोड़ रुपए की एडीबी परियोजना के तहत प्रदेश में नए पर्यटक स्थल विकसित किए जाएंगे। वह क्षेत्र का दौरा करने के लिए पर्यटन विभाग की एक टीम भेजेंगे, ताकि क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों के ठहरने की सुविधा के लिए भूमि की पहचान की जा सके।

इस अवसर पर विधायक जोगिंद्रनगर प्रकाश राणा, ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष राजबली, मंडल अध्यक्ष मंगत राम और पंकज जंवाल, उपायुक्त कांगड़ा निपुण जिंदल और पुलिस अधीक्षक खुशाल शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इससे पहले मुख्यमंत्री का यहां पहुंचने पर लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। मुल्थान पहुंचने पर मुख्यमंत्री को विधायक मुलखराज प्रेमी व द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर सहित भाजपा नेताओं ने सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने द्रंग व बैजनाथ हलके में विकास के लिए 30-30 लाख रुपए देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने किए करोड़ों के उद्घाटन-श्लिान्यास
बरोट-घटासनी सड़क, के साथ मियोट सड़क का उद्घाटन
पांच करोड़ से बनने वाले मुल्थान डिग्री कालेज संग 10 करोड़ से बनने वाले मुल्थान सचिवालय का किया भूमि पूजन
मुल्थान मेंं 9.79 करोड़ रुपए से बनने वाले संयुक्त कार्यालय भवन का भी शिलान्यास
लोहारड़ी स्कूल में विज्ञान खंड निर्माण की घोषणा
बरोट में टावर स्थापित करने के लिए एयरटेल और जिओ के अधिकारियों के साथ बात करने आश्वासन
लोहारड़ी सड़क पर 40 मीटर लंबा पुल बनाने का ऐलान
छोटा भंगाल में नए पर्यटक स्थल विकसित करने की घोषणा
पयर्टकों की सुविधा के लिए हेलिपैड बनाने की भी योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अब अफसरों के काम का 1 से 10 तक नंबर देकर होगा मूल्यांकन, कार्मिक विभाग ने लिया फैसला

हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस व्यवस्था को समाप्त कर...

आरजी कर अस्पताल में लावारिस बैग मिलने से फैली दहशत, जानें क्या था अंदर?

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला पश्चिम बंगाल में...

कच्चे मकानों पर गिरी किले की दीवार, 7 की मौत

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मध्यप्रदेश के उत्तरी...

गृह मंत्रालय ने 33 आईएएस, 45 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला गृह मंत्रालय ने...