उपमंडल के तहत समैला पंचायत में किरहन के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पति और पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है। सोमवार में कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लेने की वकालत पुलिस करेगी। इसकी पुष्टि डीएसपी तिलक राज ने की है। बता दें कि शनिवार को गांव किरहन के राज कमल पुत्र धनी राम का शव घर से थोड़ी दूर खेत में मिला था। पुलिस के मुताबिक युवक के शरीर पर कोई निशान नहीं है।
सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लगेगा। वहीं, खबर की पुष्टि डीएसपी सरकाघाट तिलक राज ने की। मृतक के पिता धनीराम ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा वेल्डिंग का काम करता था और अविवाहित था । दो दिसंबर को घर से त्रिफालघाट के लिए शादी को गया था और उसी दिन शाम को छह बजे घर आ गया था। उससे पहले उसकी बात बेटे से फोन पर बात हुई थी, जब वह घर पहुंचा तो वे घर में नहीें था। मैने आसपास पता किया, लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला।