सोलन। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी बढ़ाए जाने के कारण सोलन के व्यापारी वर्ग खफा है। व्यापारियों की माने तो पहले ही जीएसटी की दरे काफी अधिक हैं और उसके ऊपर अन्य टैक्स भी अदा करने पड़ते हैं।
जीएसटी बढ़ाए जाने से व्यापारी वर्ग के ऊपर बोझ बढऩे के साथ-साथ इसका सीधा असर आम उपभोक्ता पर पड़ेगा। जीएसटी बढ़ाए जाने से बाजार में वस्तुओं की कीमतों में भी उन्हीं दरों से वृद्धि होना संभव है। बहरहाल केंद्र सरकार द्वारा बढाई गई जीएसटी की दरों से व्यापारी वर्ग नाखुश और इस निर्णय को अन्यायपूर्ण बताया।