बिलासपुर। बिलासपुर की गुग्गा मोहड़ा संघर्ष समिति ने दि करलोटी ग्राम सेवा सहकारी सभा सीमित में हुए कथित घोटाले में फंसी आठ करोड़ 12 लाख रुपए की राशि को लेकर आवाज बुलंद की है।
बिलासपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में गुग्गा मोहड़ा संघर्ष समिति के अध्यक्ष कुलदीप सिंह मनकोटिया ने कहा कि सहकारी सभा में करीब तीन साल पहले वर्ष 2018 में गड़बड़झाला सामने आया था। इस मसले को लेकर तत्कालीन सीमित सचिव द्वारा आत्महत्या भी कर ली गई थी।
मामले को लेकर प्रदेश सरकार सहित प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा गया। लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते बाद में संघर्ष समिति का गठन किया गया। सभा में हुए घोटाले के चलते कई लोगों को पैसा फंसा हुआ है। सभा के करीब 12 सौ सदस्य हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार व संबधित विभाग से भी आग्रह किया है कि इस ओर उचित कदम उठाए जाएं। ताकि गरीब लोगों को उनका पैसा वापस मिल सके।