पीजी कालेज ऊना में दो छात्र गुटों की खूनी झड़प में चार छात्र बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माहौल शांत करवाया और घायल विद्यार्थियों को उपचार व मेडिकल के लिए ऊना अस्पताल पहुंचाया। मारपीट के दौरान कालेज में माहौल खराब होता देख प्राचार्य डा. त्रिलोक चंद ने एक दिन के लिए शिक्षण कार्य बंद करवा दिया। इसके बाद प्राचार्य ने कालेज स्टाफ के साथ बैठक की। सोमवार सुबह कालेज में जब दो गुटों के छात्रों में मारपीट हो गई, तो उस समय सभी शिक्षक कक्षाओं में विद्यार्थियों को पढ़ा रहे थे। अचानक आवाज आने पर प्राचार्य डा. त्रिलोक चंद मौके पर पहुंचे, तो छात्र गुट आपस में उलझ रहे थे। प्राचार्य ने तुरंत सायरन बजाकर सभी शिक्षकों को अलर्ट किया।
मामले की सूचना ऊना पुलिस को भी दी गई। प्राचार्य ने बताया कि अभी पता नहीं चल पाया है कि मारपीट करने वाले युवक कालेज के थे, या आउटसाइडर्स थे। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कालेज में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि वारदात को अंजाम देने वाले युवकों की पहचान करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। वारदात में घायल हुए सभी छात्र जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव बहडाला के बताए जा रहे हैं। उधर, एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई में जुट गई है।
पीजी कालेज में बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अक्षय कुमार (18) पुत्र जगमान निवासी हंडोला के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। सोमवार को कालेज में दो छात्र गुटों में मारपीट हो गई। मारपीट के बाद कालेज में माहौल गर्माता देख कालेज प्रशासन ने एक दिन के लिए शिक्षण कार्य बंद कर दिया, जिसके बाद विद्यार्थी अपने-अपने घर जाने लगे। इस दौरान अक्षय कुमार भी अपने कुछ दोस्तों के साथ कालेज के पिछले गेट से होते हुए रेलवे ट्रैक पहुंचा, जहां सहारनपुर से ऊना आ रही ट्रेन की चपेट में आग गया। रेलवे पुलिस कर्मी रणवीर ने हादसे की पुष्टि की है।