जवाली। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी संजय दत्त, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, नूरपुर जिलाध्यक्ष अजय महाजन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विश्राम गृह जवाली से शिव शक्ति पैलेस भनेई तक निकाली गई।
कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए तथा भाजपा आई महंगाई लाई के भी नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने हाथों में झंडे, बैनर लेकर रैली निकाली तथा भनेई में रैली का समापन हुआ।
कांग्रेस सहप्रभारी संजय दत्त ने कहा कि कांग्रेस ने हाल में हुए उपचुनावों में चारों सीटों को जीतकर अपनी एकजुटता का प्रमाण दे दिया है तथा आने वाले चुनाव में भी कांग्रेस जीत हासिल करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर दिन-रात मेहनत करने की नसीहत दी।
उन्होंने कहा कि भाजपा मात्र भ्रष्टाचार, महंगाई व बेरोजगारी की जननी है, जिसके कार्यकाल में जनता को मात्र पिसा ही जा रहा है। झूठे सब्जबाग दिखाकर जनता को महंगाई की मार से मारा जा रहा है। अब जनता भाजपा को समझ चुकी है तथा भाजपा का सफाया होना तय है।