कांगड़ा जिला के बड़ा भंगाल की तर्ज पर अब हिम ऊर्जा कुल्लू के बंजार खंड में शाकटी मरोड़ को भी रोशन करने की तैयारी में है। यहां सोलर लाइट से 49 परिवारों को बिजली मुहैया करवाने की योजना है। 250 वाट की सोलर लाइट इस गांव में स्थापित की जाएगी। इस प्लांट से चार बल्ब और टीवी के साथ ही मोबाइल चार्ज हो पाएंगे। यह गांव मुख्य सड़क से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और हाल ही में हिम ऊर्जा विभाग की टीम यहां का निरीक्षण कर शिमला लौटी है। टीम ने इसमें विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है और इस रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि इससे पूर्व कांगड़ा जिला के बड़ा भंगाल में भी हिम ऊर्जा विभाग ने हाल ही में ग्रामीणों के लिए सोलर माध्यम से बिजली का प्रबंध किया है। यहां अब तक 169 घरों में से 15 को बिजली मुहैया करवाई जा चुकी है, जबकि अन्य के लिए सामान बड़ा भंगाल पहुंचा दिया गया है। सर्दियों से पूर्व यहां अन्य घरों को कनेक्शन दिए जा सकते हैं। हिम ऊर्जा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि ग्रामीण इलाकों को सोलर लाइट से जोडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं। बड़ा भंगाल के बाद अब कुल्लू घाटी में भी ग्रामीणों को इस सुविधा से जोड़ा जाएगा। हिम ऊर्जा निदेशक केएल ठाकुर ने बताया कि शाकटी मरोड़ में तीन गांवों को योजना से जोड़ा जाएगा। हाल ही में एक टीम ग्रामीण इलाके का दौरा करके लौटी है। उन्होंने कहा कि इस टीम के फीड बैक के आधार पर विभाग आगामी कार्रवाई करेगा।