ऑनलाइन बाल यौन उत्पीड़न और शोषण से संबंधित मामलों में कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने मंगलवार को 83 आरोपियों के खिलाफ हिमाचल सहित देश के करीब 14 राज्यों में छापेमारी की। इन आरोपियों के खिलाफ 23 मामले दर्ज हैं। इन सभी आरोपियों पर बच्चों के यौन शोषण और उनके वीडियो बनाकर बेचने का आरोप है।
सीबीआई इंटरपोल की भारत में नोडल एजेंसी है और इस वजह से भी बच्चों के खिलाफ होने वाले क्राइम को रोकने और कार्रवाई करने में भी सीबीआई मदद करती है। चूंकि इस तरह के ज्यादातर वीडियो विदेशों में डार्कनेट के जरिए बेचे जाते हैं और उन्हे विदशों से ही इंटरनेट पर अपलोड किया जाता है। पिछले कुछ दिनों में भारत से भी इस तरह के मामले सामने आ रहे थे, जिसके बाद सीबीआई ने इस स्पेशल यूनिट को बनाया, ताकि बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराधों पर रोक लगाई जा सके।
सीबीआई की टीमों ने आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश शामिल रहे, में करीब 76 स्थानों पर छापेमारी की। हिमाचल में सीबीआई टीम ने मनाली, धर्मशाला, कसौली और शिमला में कई जगहों पर दबिश दी। सीबीआई ने छापेमारी के दौरान इन ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया। सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि ऑनलाइन बाल यौन उत्पीड़न और शोषण से संबंधित आरोपों पर कुल 83 आरोपियों के खिलाफ 14 नवंबर, 2021 को 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। ऑनलाइन बाल यौन उत्पीड़न और शोषण से संबंधित मामलों में कई लोगों की गिरफ्तारियां हो सकती हैं।