जाईका के तहत 1010 करोड़ की लागत की परियोजना प्रदेश के सभी जिलों में होगी शुरू

Date:

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में चल रही जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जाईका) के तहत 1010 करोड़ की लागत की परियोजना प्रदेश के सभी जिलों में शुरू होगी। इसकी शुरूआत धर्मशाला से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। इस परियोजना के शुभारंभ के लिए सीएम जयराम ठाकुर धर्मशाला पहुंच चुके हैं।

पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में वन मंत्री राकेश पठानिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी, धर्मशाला विधायक विशाल नैहरिया समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हाल ही में हिमाचल में मंदिरों व शिमला के रेलवे स्टेशन को तोड़ने की जो धमकी मिली है उसको लेकर संज्ञान लेने की बिल्कुल जरूरत है, लेकिन बहुत अधिक चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। प्रदेश सरकार ने एहतियातन पुलिस विभाग व गुप्तचर विभाग को इस मामले में नजर रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि हमें स्वतंत्रता दिवस के दौर में भी इस तरह की धमकियां मिलती रहीं हैं।

उन्होंने कहा कि कांगड़ा के बहुत अधिक मंदिर हैं। ऐसे में यहां की सुरक्षा एंजेसियों को सजग रहने को कहा है। उन्हें लगता है कि धर्मगुरु दलाईलामा की सुरक्षा बढ़ाने की अभी तक बहुत अधिक जरूरत तो नहीं है, लेकिन अगर जरूरत महसूस हुई तो प्रदेश सरकार धर्मगुरु दलाईलामा की सुरक्षा व्यवस्था का रिव्यू करेंगे।

कोेरोना संक्रमण को लेकर अभी राहत तो मिली है, लेकिन पिछले कुछ समय से मृत्यु दर बढ़ने लगी है, यह चिंता का विषय है। इसको लेकर उन्होंने सभी उपायुक्त, सीएमओ, मेडिकल कॉलेज प्राचार्यों से चर्चा की हैं। जिसमें अभी तक यही बात सामने आई है कि होम आइसोलेशन में अधिक लोगों की मृत्यु हो रही है। इसलिए अब हमें होम आइसोलेशन को मजबूत करना होगा एवं सुविधाएं बढ़ानी होंगी। यहां बता दें कि अभी जाईका परियोजना प्रदेश के पांच जिलों कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, मंडी व बिलासपुर में चल रही थी। परियोजना के तहत दस फीसद राशि हिमाचल खर्च करेगा। इसके तहत फसलों के विविधिकरण के साथ सिंचाई सुविधा भी मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

स्कूलों में छुट्टियाें का शेड्यूल तय करने के लिए जिला उपनिदेशकों से मांगी रिपोर्ट

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...

हिमाचल में जन्म और मृत्यु का पंजीकरण अब सिर्फ ऑनलाइन

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला स्वास्थ्य विभाग ने...

बिलासपुर में बनेगा पहला आईलैंड टूरिज्म हब, झील में तीन स्थान चयनित, अगले हफ्ते जारी होगा टेंडर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला बिलासपुर में वाटर टूरिज्म...

सबसे ज्यादा कैशलेस ट्रांजेक्शन करने वाले डिपो को सम्मानित करेगा विभाग

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश पथ...