आवाज़ जनादेश/चौपाल
चौपाल क्षेत्र की ग्राम पंचायत #माटल के ग्राम कुज्वी मे अग्नि कांड । 3 लोगों के घर जलकर राख, जिसमें मस्त राम, धनीराम,हरिचन्द व सीताराम जो सभी मानदास के पुत्र है, के रिहायशी मकान मे आग लगने से 12 कमरे जलकर राख हो गए। हालांकि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है परन्तु सम्मपति का नुकसान का आंकलन एक करोड़ के करीब आंका गया है।
समाजिक संगठनों ने सरकार से पीड़ितों के लिए हर सम्भव मदत की मांग की है।साथ ही लोगो से पीड़ित परिवारो की मदत है आवाहन किया है।
चौपाल में अग्निकांड में करोड़ो का नुकसान वेघर हुए परिवार
Date: