ऊना/ब्यूरो.
हिमाचल प्रदेश में सरकारी राजस्व को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले शराब माफिया के मंसूबो को ऊना विजिलेंस की टीम ने नाकामयाब कर दिया है. विजिलेंस ऊना की टीम ने ऊना के पुराना होशियारपुर रोड़ पर फर्जी परमिट पर शराब की ढुलाई कर रहे एक ट्रक को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. विजिलेंस की टीम ने ट्रक से 900 पेटी देसी शराब बरामद की है. शुक्रवार देर सांय गश्त के दौरान विजिलेंस की टीम ने ट्रक को पकड़ा था, जिसके बाद एक्साइज विभाग की जांच में शराब का परमिट फर्जी पाया गया. विजिलेंस की टीम अब यह जानने में जुटी है कि शराब का इतना बड़ा जखीरा क्या परमिट पर लिखी फैक्ट्री से ही निकला है और परमिट पर लिखे एल13 पर ही उतरना था. स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने फर्जी परमिट के आधार पर अवैध शराब की ढुलाई के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है. दरअसल, स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने फर्जी परमिट के आधार पर अवैध शराब की ढुलाई के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है. पकड़ी की शराब की बोतल में संख्या देखी जाये तो यह 10800 बोतल बनती है. वहीँ मिली लीटर में पकड़ी गई शराब की मात्रा 81 लाख है. विजिलेंस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर मामले के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है. ट्रक में लदी शराब अवैध देसी शराब बताई जा रही है. हालांकि, परमिट के आधार पर माने तो ये जखीरा सिरमौर जिला की एक शराब फैक्ट्री से निकला है और ऊना के एक एल-13 पर जाना था. हालांकि, इसके शराब फैक्ट्री से आने और एल 13 ले जाए जाने की सत्यता की जांच में भी विजिलेंस की टीम जुट गई है. क्या कहते हैं अधिकारी डीएसपी विजिलेंस अनिल मेहता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार देर शाम विजिलेंस की टीम जिला मुख्यालय
*हिमाचल मे फर्जी परमिट पर शराब की सप्लाई, ट्रक से 900 पेटी बरामद, ड्राइवर डिटेन*
Date: