हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र 2 सिंतबर:-डिप्टी सीएमओ अनुपमा ने कहा कि प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक शैडयूल तैयार किया जाता है जिसके दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को पहली व दूसरी डोज का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। उन्होंने वीरवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जिले में 3 सिंतबर को जिले के विभिन्न 41 जगहों पर कोरोना की पहली व दूसरी डोज के लिए वैक्सीनेशन कैम्प लगाएं जाएंगे। इस अभियान के तहत एलएनजेपी अस्पताल में कोविशील्ड व कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी तथा इसके साथ ही सीएचसी पिहोवा, सीएचसी मथाना, पीएचसी ठसका मीराजी, सीएचसी शाहबाद, गर्वनमेंट सीनियर सकेंडरी स्कूल दूसरा गेट थानेसर में कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ पंजाबी धर्मशाला पिहोवा, मुर्तजापुर सरकारी स्कूल, धूलगढ एडब्लयूसी, शाहपुर सरकारी स्कूल, समानी सरकारी स्कूल, अजराना कला राजपूत धर्मशाला, झिंवरहेडी एडब्लयूसी, कोलापुर सरकारी स्कूल, रत्नगढ डेरा सरकारी स्कूल, पीएचसी खानपुर कोलियां, फतुहपुर सरकारी स्कूल, चंद्रभान सरकारी स्कूल, बारना सीएचसी, बगथला सरकारी स्कूल, सुनहेड़ी खालसा सब सैंटर, मिर्जापुर सब सैंटर, कैंथला खुर्द सब सैंटर, दयालपुर सब सैंटर, हथीरा सब सैंटर, किरमच पीएचसी, लाडवा सीएचसी, रामशरण माजरा बाबैन, बाबैन सीएचसी, मुकीरपुर सरकारी स्कूल, डीग सरकारी स्कूल, खेडी सैंयदा सरकारी स्कूल, गौरखा सरकारी स्कूल, झांसा सीएचसी, जिला कोर्ट परिसर बार रूम, खेडा मंदिर मोहन नगर, कृष्णा नगर गामडी, पॉली क्लीनिक सेक्टर 4 में कोविशील्ड की वैक्सीन लगाई जाएगी।
जिले में 3 सितम्बर को 41 जगहों पर लगाएं जाएंगे वैक्सीनेशन शिविर : अनुपमा
Date: