घर जवाई बनी भाजपा, भाई के घर मे बैठक सम्पन्न- ओल्ड भाजपा

Date:


निजी संवादाता
चौपाल निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम केंद्र देहा में प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन विधयाक बलबीर वर्मा के बड़े भाई के घर पर किया गया।प्रशिक्षण वर्ग की अध्यक्षता जिला महासू प्रभारी बिहारीलाल शर्मा करें रहे थे,उनके साथ कुसुम सदरेट,विधायक बलवीर सिंह वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में मंडल अध्यक्ष मंगतराम शर्मा ने स्वागत प्रभारी सही पदाधिकारियों और विधयाक सहित सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया इस मौके बैठक में
प्रेम वर्मा,महेन्द्र चौहान,प्रताप वर्मा,अजय ब्रागटा, प्रताप चौहान, हरि सिंह ब्रागटा, दिलीप सुमन, के अतिरिक्त सभी बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, और घुण्ड बलसन के पंचायत प्रधान,उप प्रधान सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया।वही कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने
व्यक्ति विशेष के घर बैठक के आयोजन से नराजकी भी नजर आई। जिससे चौपाल मंडल भाजपा में कलह की स्थिति पैदा हो सकती है। वरिष्ठ भजपाइयों के अनुसार चौपाल में इन दिनों भाजपा की बैठके चर्चाओं का बिषय बन गई है। उन्होंने ने आरोप लगया है कि विसक्षेत्र में दो तरह की भाजपा है एक वह जो आजकल ठेके पर चली हुई है दूसरी वह जो हाशिए पर है।जो दर्द यहां की पुरानी भाजपा के मन ही मन खटकने लगा है। पार्टी को यहां तक पहुचाने में जिन कार्यकर्ताओं न खून पसीने से सींचा है।आज उन्हें ही दरकिनार कर दिया है ।उन्होंने कहा आरोप लगाया है कि आज मंडल अध्यक्ष खुद को चौपाल का अमितशाह कहते है और स्थानीय विधयाक भी इन्हें इसी नाम से सबोधित करते नही थकते लेकिन इस बात से इनकार भी नही किया जा सकता की मंडल अध्यक्ष स्वयं भी सरकारी ठेकेदार है।इसी तर्ज पर भाजपा मंडल चौपाल में 70 फीसदी ठेकेदारों की फौज है ।दूसरी तरफ भाजपा में एक ढोलू ग्रुप भी सक्रिय है जो सिर्फ सत्ता के साथ और व्यक्ति विशेष के साथ चलता है।
आवाज जनादेश ने जब कुछ पुराने कार्यकर्ताओं की नबज टोली तो उनके दर्द छलकने लगे उन्होंने कहा कि भाजपा की बैठक व्यक्ति विशेष के घर होना पार्टीमूल्य का हन्न है इस पर शीर्ष नेतृत्व को संज्ञान लेना चाहिए । चौपाल भाजपा संगठन को किस विचारधारा और किस दिशा की ओर ले कर जा रही है यह चिंता का बिषय है इस क्षेत्र से पहले भी भाजपा के मंत्री रहे है उस समय भी पार्टी की बैठक सार्वजनकि स्थानों पर होती थी आज ऐसी पद्दी चौपाल भाजपा की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह पैदा करती है ।कुछ प्रतिनिधियों ने बैठक में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह को जिला का सबसे बड़ा कांटा कह कर संबोधित करने पर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि भाजपा में बाहरी विचारधारा के लोगो की एंट्री घातक है जो चौपाल पार्टी की विचारधारा को पूरी तरह भटका रहे है।
भटकना सभाविक भी है क्योंकि चौपाल भाजपा संगठन सिर्फ ठेकेदारो के द्वारा चलाया जा रहा है । बैठक में उपस्थित कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीरभद्र को कांटा कहना रास नहीं आया उन्होंने ऐसी टिप्पणियां न करने की सलाह दी है
उन्होंने यह भी कहा कि एक समय ठियोग निर्वाचन क्षेत्र में भी यही हाल था वहां भी पार्टी व्यक्ति विशेष से चलती थी आज वहा कोई बिचार धरा नही है दोनों दल हाशिये पर है । यही हाल चौपाल में पार्टी का हो गया है पार्टी सिर्फ” घर ज्वाई” बन कर रह गई है। यहाँ भाजपा संगठनात्मक दृष्टि से और विचारात्मक दृष्टि से विलुप्त हो गई है आदर्शों पर चलने वाली पार्टी अब व्यक्तिगत हो जाए तो उसके परिणाम घातक होते है । जिस तरह पूर्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने यहाँ संगठन को खड़ा करने के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया ये उन सभी कार्यकर्ताओं का अपमान है । वरिष्ठ लोगों ने पार्टी में युवाओं की भागीदारी समय की मांग कहा है परंतु जिन लोगो ने कांग्रेस समर्थित विधानसभा क्षेत्रो में पार्टी एक को मुकाम तक पहुचाने में अपना सर्वत्र दिया है ।आज उन्हीं को दरकिनार करना पार्टी के आदर्शों का हनन है और भविष्य के लिए घातक कहा है। । पार्टी से ही विधायक होता है न की विधायक से पार्टी ?
लेकिन आज पार्टी चंद लोगो के हाथों की मात्र कठपुतली बनकर रह गई है एक कार्यकर्ता ने तो यह भी कह डाला कि सरकार में भी कार्यकताओं की कोई सुनवाई नहीं है वहां कांग्रेस के लोगो को प्राथमिकता दी जा रही है।बरहाल एक बात तो स्पष्ट होती है कि चौपाल भाजपा में अंदर खाते कहीं न कहीं कलह की स्थिति है ढेरो दर्द कार्यकर्ताओं के दिलो में डेरा डाले है बरहाल जो भाजपा भी हो परन्तु भविष्य में भाजपा के लिए यह पद्दती और कार्यकर्ताओं की नाराजगी घातक साबित हो सकती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

स्कूलों में छुट्टियाें का शेड्यूल तय करने के लिए जिला उपनिदेशकों से मांगी रिपोर्ट

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...

हिमाचल में जन्म और मृत्यु का पंजीकरण अब सिर्फ ऑनलाइन

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला स्वास्थ्य विभाग ने...

बिलासपुर में बनेगा पहला आईलैंड टूरिज्म हब, झील में तीन स्थान चयनित, अगले हफ्ते जारी होगा टेंडर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला बिलासपुर में वाटर टूरिज्म...

सबसे ज्यादा कैशलेस ट्रांजेक्शन करने वाले डिपो को सम्मानित करेगा विभाग

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश पथ...