आवाज जनादेश/शिमला
भारतीय स्टेट बैंक सामाजिक दायित्वों के प्रति एक जिम्मेदार बैंकिंग संस्था है। एक सभ्य समाज और मजबूत राष्ट्र के निर्माण में भारतीय स्टेट बैंक ने हमेशा आगे आकर अपने दायित्वों का निर्वाह किया है। इसी क्रम में, भारतीय स्टेट बैंक ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए आज दिनांक 07 अगस्त, 2021 को भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर जी के करकमलों से हिमाचल प्रदेश पुलिस को 450 ग्लूकोमीटर मशीन, 400 वज़न मापक मशीन और 1000 पी ओ एस (पौस) मशीन डोनेट किया। इसका उद्देश्य हिमाचल प्रदेश पुलिस के स्टाफ सदस्यों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करना है। ताकि वे लोगों का ख्याल रखने के साथ- साथ अपना भी ख्याल रख सकें। इसके अलावा, ट्रैफिक चालान के लिए पौस मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा। इन मशीनों को संपूर्ण हिमाचल प्रदेश के पुलिस विभागो में वितरित किया जाएगा।
इस भव्य अवसर पर माननीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री भारत सरकार अनुराग ठाकुर जी ने भारतीय स्टेट बैंक के इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा भारतीय स्टेट बैंक सामाजिक दायित्वों के प्रति एक जिम्मेदार बैंक है और हमेशा अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है। इस अवसर पर,हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की ओर से संजय कुंडु,पुलिस महानिदेशक और हिमाचल प्रदेश पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर,भारतीय स्टेट बैंक की ओर से श्री अनुकूल भटनागर,मुख्य महाप्रबंधक, चंडीगढ़ मंडल, बिनोद कुमार मिश्रा,नामित मुख्य महाप्रबंधक, नेटवर्क 3,चंडीगढ़ मंडल और शिमला मॉड्यूल के उप महाप्रबंधक पवन कुमार जी उपस्थित थे।
अनुराग ठाकुर ने की भारतीय स्टेट बैंक की पहल की सराहना
Date: