जल्द ही कमबैक करेगा ‘द कपिल शर्मा शो’

Date:

नई दिल्ली: छोटे पर्दे का सबसे चर्चित शो ‘द कपिल शर्मा शो’ जल्द कमबैक करने वाला है। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों और दोबारा लगे लॉकडाउन के बाद कपिल शर्मा के शो को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था जिसके बाद फैंस काफी मायूस हो गए। फैंस कपिल शर्मा शो के वापस लौटने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इसी बीच कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक ऐसी फोटो शेयर की है जिससे ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ जल्द वापस आने वाले हैं।

कृष्णा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की जिसमें वो, भारती सिंह और कीकू शरदा नज़र आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा ‘जल्द वापस आ रहे हैं। हमारी पहली क्रिएटिवी मिटिंग… बहुत उत्साहित हैं। नया माल जल्द आ रहा है’।

आपको बता दें कि इस बार कपिल शर्मा शो में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक शो 21 जुलाई से शुरू होने वाला है। कपिल के साथ-साथ बाकी के स्टार्स भारती सिंह, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और कृष्णा अभिषेक भी पहले की तरह शो का हिस्सा होंगे। हालांकि इस बार भी सेट पर लाइव ऑडियंस होगी या नहीं इस बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है। कुछ दिनों पहले ईटाइम्स से बात करते हुए कृष्णा अभिषेक ने बताया था कि शो में इस बार कुछ बदलाव किए जाएंगे। दर्शकों को इस बार कुछ नई चीजें भी दिखाई देंगी। शो का सेट भी नए तरीके का होगा। वहीं इस बार नए लोगों को भी इस शो में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। कुछ दिन पहले कपिल ने एक पोस्ट भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि मेकर्स नए राइटर और एक्टर की तलाश कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

समोसा विवाद पर क्या बोले मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू? जानें

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...

बस कहां पहुंची, एक क्लिक से मिल जाएगी पूरी जानकारी

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

आईआईएम सिरमौर में प्रशिक्षण लेंगे हिमाचल के 52 स्कूलों के शिक्षक

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...

बिलासपुर, सुंदरनगर, मंडी और शिमला में छाया कोहरा

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...