आवाज़ जनादेश/रोहड़ू
सोशल मीडिया में वायरल ऑडियो पर सीमा कॉलेज के प्रधानाचार्य ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि सोसिल मीडया पर प्रसारित ऑडियो में बोला गया छवारु शब्द पर टिपणी हुई है उसे में वापस लेता हूं। एक विज्ञप्ति के माध्यम से प्रधानाचार्य ने कहा है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के प्रति मेरी कोई भी नकारात्मक भावना नही है ।उन्होंने कहा कि मेरे पिछले लगभग दो बर्षो के कार्यकाल में छत्रों एवं अन्य लोगों के साथ अनेको कार्यक्रम शिक्षा,रोजगार व आर्थिकी सबंधी आयोजित किए गए है। मेरा लोगो की भावनाओं को ठेस पहुचाने का कोई भी मक़सद नही था। शब्द मेरे द्वारा निकल गए हो जिससे एबीवीपी के कार्यकर्ता या व्यक्ति विशेष को ठेस पहुंची हो उसके लिए मैं अपने शब्दों को वापस लेता हूं और भविष्य में ऐसे किसी भी प्रकरण में समलित नही रहूंगा ।
“छुवारु” शब्द पर हुई टिप्णी के शब्दों को लिया वापस
Date: