आवाज़ जनादेश
रोहरु। बीते दिनों में नावर क्षेत्र की टिक्कर पंचायत के गुजांदलि गांव में हुई आगजनी से 9 परिवार के घर चल कर राख हुए हैं जिस पर टिक्कर पंचायत के समाजिक कार्यकर्ता नितेश चौहान ने दुख जताते हुए बताया की इस घटना में 9 परिवारों के आशियाने जाल कर खाक हो गये वह प्रदेश सरकार से टिक्कर क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र खोलने की मांग की जिससे नावर क्षेत्र की 8 पंचायतों के साथ – साथ रोहडू वो कोटखाई क्षेत्र की लगभग 15 पंचायतों को लाभान्वित किया जा सकेगा ।
आपातकालीन स्थिति में टिक्कर क्षेत्र के लिए रोहरु से दमकल विभाग की गाड़ी भेजी जाती है जो लगभग 33 कि०मी० दूर है, भौगोलिक दूरी अधिक होने के कारण कभी भी दमकल विभाग की गाड़ी समय पर नहीं पहुंच पाती है जिसके कारण बहुत अधिक नुकसान का खतरा रहता है, प्रदेश सरकार को जल्द टिक्कर तहसील में अग्निशमन केंद्र खोलना चाहिए। वो पीड़ित परिवारों की उचित मदद करे सरकार।
टिक्कर में जल्द अग्निशमन केंद्र खोले सरकार – नितेश चौहान
Date: