आवाज़ जनादेश/ब्यूरो
चौपाल उपमंडल के अंतर्गत शगाटू ढांक में एचपी 9 C 2878 कार आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें परगना घुण्ड चरैल निवासी तीनो भाईयों को काल अपने आग़ोश में समेट गया ।दुर्घटना में शिकार हुए तीनो सवार युवा एक ही परिवार चरैल गांव के निवासी थे।
सूत्रों के अनुसार इनमें से दो सगे भाई हैं जबकि एक एक को अभी भी ढांक से निकल नही पाए है। दुर्घटना के कारणों का पता नही चल पाया है,गाड़ी लगभग 600-700 फीट गहरी खाई में जा गिरी है। सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने सर्च अभियान शुरू किया सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस चौकी मडावग तथा चौपाल पुलिस दल सांझे रेस्क्यू का कार्य जुटा है।
चौपाल बमटा से शादी समारोह से घर लौतटे समय गाड़ी खिड़की के ढांक से दुर्घटनाग्रस्त हुई कार से दो शव निकल दिए है जबकि एक अभी भी ढांक में फंसे होने की सूचना है।तीनो युवको को मृत बताया जा रहा है । रेस्क्यू किए दोनों युवकों को चौपाल भेज गया है। जबकि तीसरे की डेडबॉडी निकलने के लिए प्रयास जारी है।
दुर्घटना की सूचना मिलते है चौपाल व बलसन क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
खिड़की में लुढ़की कार एक ही परिवार के तीन युवक समाए मौत के आगोश में
Date: