चौपाल के पुलबहाल में करीब 2.15 बजे एक मारुति एचपी कार 08A 3526 मारुति कार पुलबहाल के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई मृतक की पहचान बसाधार के चमटा निवासी मानसिंह जालटा पुत्र धनी राम जालटा के रूप में कई गई है ।घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है ग्राम पंचायत प्रधान बसाधार सहित स्थानीय लोगो ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।
पुलबहाल के पास मारुति कार दुर्घटना ग्रस्त चालक की मौत
Date: