आवाज जनादेश कन्नड़ अभिनेता सुशील गौड़ा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। बता दे कि बुधवार को सुशील गौड़ा का शव उनके मांड्या ज़िले में स्थित उनके घर पर मिला.पुलिस सूत्रों के अनुसार उनकी मौत की कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है और पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.30 वर्षीय सुशील गौड़ा ने एक टीवी सीरियल में काम किया था और अभी उनकी एक फ़िल्म ‘सालागा’ आने वाली थी जिसमें कन्नड़ फ़िल्मों के हीरो दुनिया विजय लीड रोल निभा रहे हैं.सोशल मीडिया पर दुख ज़ाहिर करते हुए दुनिया विजय ने लिखा, “जब मैं उसे देखा करता था तो हमेशा सोचता था कि ये एक दिन बड़ा अभिनेता बनेगा.”इसके अलावा एक अन्य अभिनेता धनंजय ने भी ट्वीट करके खेद प्रकट किया है. उन्होंने लिखा “सुशील मुझे नहीं पता कि आप किन हालातों से गुज़र रहे थे लेकिन आपके पास एक सुंदर भविष्य था. आपको अपने अच्छे दिनों के लिए इंतज़ार करना चाहिए था.” – ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे.सुशील गौड़ा अभिनेता के साथ-साथ जिम ट्रेनर भी थे.