एमएस धोनी के जाने से आत्मविश्वास भी चला गया : कुलदीप यादव

Date:

भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर हैं. धोनी की जगह अब ऋषभ पंत और केएल राहुल ने ले ली है लेकिन टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव को आज भी धोनी की याद सताती है. कुलदीप आज भी धोनी को याद करते हैं. महेंद्र सिंह धोनी से मैदान पर काफी बारीकियां सीखने वाले भारतीय लेग स्पिनर कुलदीप यादव को उनकी कमी खलती है और उनका मानना है कि विकेट के पीछे पूर्व कप्तान के रहने से उनके जैसे गेंदबाजों को काफी मदद मिलती थी .धोनी ने पिछले साल विश्व कप के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है . आईपीएल के जरिये उनकी वापसी के कयास लगाये जा रहे थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल स्थगित हो गया है . कुलदीप ने कहा कि मैदान पर धोनी की कमी उन्हें खलती है जो विकेट के पीछे से काफी मददगार साबित होते थे . उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के कार्यक्रम क्रिकेटबाजी में दीप दासगुप्ता से कहा ,’ मैने जब कैरियर की शुरूआत की तो मैं पिच को भांप नहीं पाता था . धोनी के साथ खेलने के बाद मैने वह सीखा . वह बताते थे कि गेंद को कहां स्पिन कराना है . वह फील्ड जमाने में भी माहिर थे . उन्हें पता होता था कि बल्लेबाज कहां शॉट खेलेगा और उसी के हिसाब से फील्ड लगाते थे .’ उन्होंने कहा ,’ इससे मुझे अधिक आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी में मदद मिली . जब से वह वनडे क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं.कुलदीप का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ऐसे दो बल्लेबाज हैं जिनके बल्ले पर अंकुश लगाना सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण है . पिछले साल लंबे समय खराब दौर का सामना करने वाले यादव ने कहा कि दोनों बल्लेबाजों में अनूठी क्षमतायें हैं . उन्होंने कहा ,’ स्मिथ ज्यादातर बैकफुट पर खेलते हैं और काफी देर से भी खेलते हैं लिहाजा उन्हें गेंद डालना चुनौतीपूर्ण होता है .’ उन्होंने कहा ,’ वनडे में एबी डिविलियर्स बेहतरीन खिलाड़ी हैं . उनका अलग ही अंदाज है . अब वह खेल को अलविदा कह चुके हैं जो अच्छी बात है . इनके अलावा मुझे और किसी बल्लेबाज से उतना डर नहीं लगा .’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्रदेश के 11 केंद्रों पर होगी 27 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद

हिमाचल प्रदेश की 11 धान मंडियों में धान खरीद...

अयोग्य विधायकों की पेंशन बंद करने का बिल पहुंचा राजभवन

आवाज़ जनादेश /न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश में दल-बदल...

प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की का आटा बेचेगी सरकार

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला प्राकृतिक खेती से...