आवाज़ जनादेश/अम्बाला
हरियाणा में टिड्डीदल के हमले बर्बाद हुई फसलों से किसानों को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग करते हुए इनैलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहाकि 6 महीने पहले जानकारी मिलने के बावजूद सरकार ने टिड्डीदल के हमले से बचाव की कोई तैयारी नही की जिसका खामियाजा महेंद्रगढ़, रेवाड़ी,झज्जर,मेवात और गुड़गांव के किसानों को भुगतना पड़ रहा है। किसानों को हुए भारी नुकसान की तुरन्त गिरदावरी करवाकर सरकार शीघ्र मुआवजा दे। सरकार यदि वक्त रहते इस हमले से निपटने के लिए उचित क़दम उठा लेती तो किसानों को नुकसान से बचाया जा सकता था। लेकिन सरकार ने बचाव के लिए कोई अगेती कार्यवाही नही की और आख़िरी वक़्त पर किसानों से ही ताली और थाली बजवाने की अपील की गई। राजस्थान के रास्ते पाकिस्तान की तरफ से आए टिड्डी दल ने महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव, मेवात और फरीदाबाद की तरफ काफ़ी नुकसान पहुंचाया और बाजरा, कपास, सौंठ और दूसरी फसलों को तबाह कर दिया। मंदी, महामारी, तेल की बढ़ती कीमतों व गलत सरकारी नीतियों के कारण किसान पहले ही बर्बादी के कगार पर है ऊपर से टिड्डीदल के हमले ने तो किसान की कमर ही तोड़ दी है। सरकार को इसके मुआवजे का तुरन्त भुगतान करना चाहिए।भुगतान में किसी भी तरह की कोताही या लेटलतीफ़ी नहीं बरती जानी चाहिए। इससे पहले भी प्रदेश में कई बार बेमौसी बारिश और ओलावृष्टि से खेती को नुकसान हुआ है, विशेष गरदावरी भी करवाई गयी लेकिन सरकार ने किसानों को उसका मुआवज़ा आज तक नहीं दिया। किसान हमेशा ही प्राकृतिक अनिश्चितताओ व सरकारी नीतियों के कारण पिस्ता आया है, अब सरकार को उचित नीति बनाकर किसान को राहत पहुंचानी चाहिए ताकि किसान सम्मानमय ढंग से जीवन व्यतीत कर सके।
टिड्डीदल से फसल नुकसान का मुआवजा दे सरकार:-ओंकार सिंह
Date: