आवाज़ जनादेश पंचकूला कस्बे में एक ही परिवार के छः लोग कोरोना संक्रमित आने के बाद मूंगे की धर्मशाला के आस पास के क्षेत्र को कंटेंमेंट जॉन बना दिया गया था । जिसके बाद से वहां आसपास के लोगों को भी घरों में लॉकडाउन की तरह घरों में बंद रहना पड़ा। मगर 14 जून को बने कंटेंमेंट जॉन को रविवार को 14 दिन पूरे हो जाने पर खोल दिया गया। कंटेंमेंट जॉन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी थी व संक्रमित परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आने के बाद पूरी जांच पड़ताल के बाद कंटेंमेंट जॉन खोल दिया गया। सचिन शर्मा ने बताया कंटेंमेंट जॉन खुलने से कंटेंमेंट के हमसब बहुत में खुशी का माहौल बन गया उनका कहना है कि अब हम अपने रोज़ाना के कार्य कर सकते है । पिछले 14 दिनों व सरकार द्वारा पहले भी लगाए गए लगभग 2 महीनों से उनका रोजगार का कार्य ठप्प पड़ा था जिसको अब लोग धीरे धीरे शुरू कर रहे है।
प्रशासन ने हटाया कस्बे में मूंगे की धर्मशाला में लगाया कंटेंमेंट जॉन
Date: