आवाज़ जनादेश
कौशाम्बी जनपद में ग्रामीणों का आरोप है कि बसुहार महिला ग्राम प्रधान का कहना है कि तुम लोगो ने हमें बोट नहीं दिया इसलिए हम तुम्हारे क्षेत्र में ना नाली ना खड़ंजा कुछ भी नहीं बनाएंगे क्योंकि आप लोगों ने हमें वोट नहीं दिया है। मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बसुहार के गांव बेनीराम कटरा के कोरियन की दलित बस्ती का है जहां के हालात इतने बुरे है कि ग्रामीण लोग गलियों में चलने को बेहाल है वहीं गांव के सुभाष का कहना है कि इस गांव में अभी तक कुछ भी विकास के नाम पर नहीं किया गया है वहीं कुछ महिलाएं भी बसुहार महिला प्रधान पर आरोप लगाती है कि प्रधानी को 4 वर्ष हो चुके किंतु अभी तक हमारे गांव में ना नाली ना खड़ंजा ना ही शौचालय का निर्माण कुछ भी नहीं कराया गया जिससे ग्रामीणों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है और रोड पर जब बारिश होती है तो पानी भर जाता है जिसकी वजह से गांव के बूढ़े बुजुर्ग लोग फिसल कर गिर जाते हैं और छोटे-छोटे बच्चे लोग भी गिर जाते हैं तथा स्कूली बच्चों को भी स्कूल आने जाने में तमाम तरह की समस्याएं आती है बच्चे साइकिल से जाते समय फिसल कर गिर जाते हैं इस तरह की तमाम तरह की समस्याओं से हमारा गांव जूझ रहा है ग्रामीणों का कहना है कि मोदी जी कहते हैं कि खुले में कोई भी शौंच के लिए ना जाए हम सभी को घर-घर शौचालय देंगे किंतु हमारे गांव में अभी तक इस पंचवर्षीय में शौचालय का निर्माण कुछ भी नहीं कराया गया
स्वच्छ भारत मिशन की खुले आम उड़ाई जा रही है धज्जियां नहीं किया गया विकास कार्य
Date: