आवाज़ जनादेश केलांग /सहायक लोक संपर्क अधिकारी
उपायुक्त कार्यालय केलांग के सभागार में बैंकों की ज़िला स्तरीय समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन उपायुक्त लाहौल-स्पीति,कमल कांत सरोच की अध्यक्षता में किया गया। इसमें वर्ष 2020-21 की वार्षिक ऋण योजना को अनुमोदन किया गया जो इस वर्ष कुल 97 करोड़ रुपये रहेगा। बैठक में ज़िला में कार्यरत बिभिन्न बैंकों के कार्य की समीक्षा की गई।
बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवनज्योति बीमा योजना, मुद्रा योजना तथा स्टैंडअप योजना पर चर्चा की गई। फ़सल बीमा योजना पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में आर बी आई के महाप्रबंधक रमेश कुमार की विशेष उपस्थिति रही तथा उन्होंने ऋण योजनाओं से सम्बंधित बाधाओं पर बात करते हुए दूरदराज़ क्षेत्रों तक नई योजनाओं का प्रसार करने पर बल दिया।
बैठक में विभिन्न विभागों एवं बैंको के अधिकारियों को संबोधित करते हुए अग्रणी ज़िला प्रबंधक(लीड बैंक) नीमा सिंह नेगी ने लाहुल ज़िला लाहौल-स्पीति में बैंकों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि बैंक ज़िला में समय- समय पर वित्तीय साक्षरता शिविरों का आयोजन कर लोगों को बैंकों की वित्तिय प्रणाली एवं ऋण सुविधाओं के बारे में जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों से केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित स्कीमों से संबंधित आवेदनों को पूर्ण औपचारिकताओं सहित भेजने का आग्रह किया कि वे बागवानों एवं किसानों को फ़सल बीमा योजना को अपनाने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर उन्होंने जानकारी दी कि इस वर्ष, 31 अक्टूबर तक सेब की फसल ख़राब होने की स्थिति में बीमा कम्पनी बागवान की भरपाई करेगी जोकि पहले 31 जुलाई तक ख़राब होने पर ही यह भरपाई होती थी।
मुख्य प्रबंधक (वित्तीय समावेश) ज़िला कुल्लु एवं लाहौल स्पीति हरि सिंह ने जानकारी दी कि लाहौल में इस माह तीन तथा अगले माह तीन अन्य एस बी आई ग्राहक सेवा केंद्र खोले जाएंगे। इस अवसर पर उपायुक्त कमल कांत सरोच ने अधिकारियों एवं बैंक प्रबंधकों से सरकारी योजनाओं को आपसी तालमेल से शीघ्र निपटने का आग्रह किया जिससे कि जनता को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी केलांग अमर नेगी,उप निदेशक बागवानी, ज़िला कृषि अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व बैंकों के प्रबंधक उपस्थित रहे।
Attachments area