आवाज़ जनादेश/उत्तर प्रदेश
कौशाम्बी जनपद में अवैध हथियारों से लैस आधा सैकड़ा से अधिक लोगों ने तीन ट्रैक्टर से पहुंचकर विदाव् गांव में घंटों दहशत फैलाया पीड़ितों ने मामले की जानकारी भी स्थानीय पुलिस को दिया मौके पर पुलिस पहुंची भी, लेकिन आरोपियों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई यही नहीं थाने पर जब दबंग आरोपी पहुंचे तो वहां थाने अधिकारी खुद आरोपियों के आगे पीछे जी हुजूरी करते हुए दिखे। जब मामले में पीड़ितों ने f.i.r. की बात की तो स्थानीय पुलिस ने पीड़ितों को डांट कर वहां से भगा दिया वही दबंग थानेदार के सामने कुर्सी पर बैठे रहे वहीं पीड़ितों को जमीन पर बैठाकर उनकी बेज्जती भी की गई ऐसे योगी सरकार में कैसे न्याय का भरोसा किया जा सकता है मामला जिले के कौशांबी थाना क्षेत्र के विदाव गांव का है।मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी सर्वजीत सिंह व् वीर सिंह का गांव के एक व्यक्ति से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जमीन में इस विवाद को लेकर हाईकोर्ट व कमिश्नरी से स्टे भी है इसी जमीन पर दबंग गत दिनों कब्जे के लिए पहुंचे थे कब्जे के लिए गांव पहुंचे दबंग अपने साथ तीन ट्रैक्टरों में आधा सैकड़ा के लगभग लोगों को लेकर आए थे जब यह लोग विवादित भूमि पर कब्जा करने लगे तो पीड़ित भी वहां मौके पर पहुंचे भारी संख्या में पहुंचे दबंगों ने पीड़ितों को पीट दिया पीड़ितों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को वहां से हटाया और थाने बुला लिया लेकिन जब दबंग थाने पहुंचे तो न्याय देने वाली पुलिस दबंगों को कुर्सी तो पीड़ितों को जमीन पर बैठाकर न्याय किया यही नहीं मामले में पुलिस ने अभी तक किसी प्रकार की रिपोर्ट भी नहीं दर्ज की जबकि गांव वाले की माने तो कभी भी यह सुलगती चिंगारी गांव में बड़े वारदात को अंजाम दे सकती है दोनों ओर से बंदूकें तनी हुई है जो कभी भी बड़े विवाद यहां तक हत्या का रूप भी ले सकती है लेकिन स्थानीय पुलिस के अधिकारियों की खाऊ कमाऊ नीति इस विवाद को और बढ़ा रही है पुलिस चाहे तो इस मामले को हाईकोर्ट के आदेश पर स्थगित ही रखा जा सकता है लेकिन पुलिस पैसे की लालच के चलते इस विवाद को बढ़ावा दे रही है गांव में इस मामले को लेकर हत्या होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी थाने के अधिकारियों की ही होगी पीड़ितों ने मामले को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।