आवाज़ जनादेश चंबा/काकू खान
हिमाचल प्रदेश में समाजसेवियों की कोई कमी है नही है । चम्बा जिला की बात करें तो चम्बा जिला में एक ऐसे समाज सेवी है । यह समाज सेवी पर्यवरण प्रेमी भी है जितना प्यार यह पर्यवरण से करते है उतना ही प्यार पेड़ पौधों से भी करते है। दरअसल इनका नाम हिंग राज चिराग है यह समाज सेवी पिछले 25 सालों से पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपनी सेवाएं दे रहे है । इन समाज सेवी द्वारा आजतक लगभग 6000 से अधिक कई प्रजातियों के पौधे लगाए गये है । हर साल की भांति इस साल भी इनके द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर सलूणी की ग्राम पंचायत खरल के गावँ डीभरु में पर्यवरण दिवस मनाया गया ।हिंग राज चिराग चंबा तीसा उपमंडल के कल्हेल मे अध्यापक नियुक्त है. बताते चले हिंग राज गरीबो के भी मसीहा है जो बच्चे गरीब है वह दो प्रतिशत अपनी सैलरी से उन्हे पढाई पर देते है। इतना है नही.हिंग राज मे ओर भी कई जज्बे है चिराग ने कई बच्चो को स्कूल मे दाखिला भी दिलवाया है , जो बच्चे स्कूल छोड चुके थे उन बच्चो के अभिभावको से बातचीत कर दोबारा से दाखिला दिलवाया ओर वह बच्चे आगे भी पढे रहे है. आज तक करीब 30 से अधिक स्कूल छोड चुके बच्चो को दोबारा स्कूल पहुंचाने मे अहम भुमिका ना चुके है , चिराग की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. हिंग राज को कई अवॉर्डओं से भी सम्मानित किया जा चुका है। इस मौके पर खरल पंचायत के स्थानीय निवासी फारेस्ट विभाग के जान मुहम्मद डिप्टी वीओ भलेई सुंडला ,जोगिन्दर कुमार फारेस्ट रेंजर भलेई ।नवीन फॉरेस्ट गार्ड झूंड बीट,स्थानीय महिला इंदु देवी,चेंचलो देवी, रेखा देवी, वन विभाग के डीएफओ अशोक कुमार आनंद द्वारा पहले लोगों को पौधा लगाने का तरीका बताया गया उसके बाद पौधरोपण किया गया । पौधा रोपण करते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए एके आंनद द्वारा उसकी भी जानकारी दी गयी । उसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा लगभग 500 देवदार के पौधा रोपण किया गया ।
पेडो के मास्टर कह जाने वाले हिंग राज चिराग ने कायम रखा अपना जज्बा
Date: