आवाज़ जनादेश/शिमला
हिमाचल प्रदेश के मुख्यसचेतक एवं जुब्बल कोटखाई के विद्यायक नरेन्द्र बरागटा द्वारा ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 22 लाख 83 हजार 400 रू0 की राशि भेंट की गई।
जुब्बल,नावर और कोटखाई क्षेत्र के लोगो द्वारा एकत्रित धनराशि मु0 22,83,400 रू0 (22 लाख 83 हजार 400 रू0)की गई राशि में दुर्गा माता मन्दिर पुजाली,कोटखाई द्वारा 5 लाख रूपये सर्वाधिक है जो दूसरी किश्त के रूप में कोविड-19 राहत कोश में भेंट की गई ।
बरागटा ने जुब्बल,नावर और कोटखाई क्षेत्र के उन लोगो का दिल से हार्दिक धन्यावाद करता किया है जिन महानुभावों एवं दानवीरों ने इस नेक कार्य के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई है जिसमें धार्मिक संस्थान,सामाजिक संस्थान,व्यापारी वर्ग एवं किसान बागवान समाजसेवी आदि सम्मिलित है। इससे पहले मुख्यमन्त्री कोविड-19 राहत कोश में जुब्बल,नावर और कोटखाई क्षेत्र के लोगो ने पहले भी प्रथम किश्त के रूप में मु0 37,85,951 रू0 (37 लाख 85 हजार 951 रू0) की धनराशि मुख्यमन्त्री हिमाचल प्रदेश को भेंट की थी । जिसे मिलाकर जुब्बल,नावर और कोटखाई क्षेत्र के लोगो ने अभी तक 60 लाख 70 हजार के लगभग की राशि राहत कोष को भेजी है। तीसरी किश्त भी प्रयास किया जा रहा है उसे भी शीघ्र ही मुख्यमंत्री राहत कोष को भेंट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक ओर पूरा विश्व जहां कोविड-19 के प्रकोप से जूझ रहा हैं वही दूसरी ओर असंख्य लोगो ने किसी ना किसी तरीके से इस लड़ाई को सफल बनाने के लिए आगे आकर सरकार को आर्थिक सहयोग देकर अपनी भूमिका निभा रहे है।
बरागटा ने समस्त समाजिक संस्थानों के प्रयासों की भी सराहना की जिंन्होने इस संकट की घड़ी मे किसी न किसी रूप में लोगो की मद्त की तथा राहत कोष मे यथासम्भव दान किया।
उन्होंने कहा कि किसानों,बागवानों व समाज सेवियों द्वारा इस मुशकिल घडी मे लोगो को सहयोग देने के लिए जागरूक कर कोरोना महामारी से निपटने के लिए राशि एकत्रित कर समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं। इस महामारी से निपटने के लिये हम सब लोगो को मिल कर हर संभव प्रयास करने होंगे। जिससे हम यह लड़ाई जीत सके।
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राहत कोष में भेंटकरने के लिए प्रशंसा करते हुए दानवीरों का आभार प्रकट किया ।