शुरू किया बचाव कार्य,मौके पर पंहुची बनीखेत पुलिस
आवाज़ जनादेश
काकू चंबा/ब्यूरो
चंबा- पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह सुवेरे एक सब्जी लेकर जा रही पिकअप पंचकूला नामक स्थान पर अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी इस हादसे के वक्त गाड़ी में 2 लोग सवार बताए जा रहे हैं आरंभिक जानकारी के मुताबिक गाड़ी मे दो लोग सवार थे ।
वह घायल हुए हैं जिन्हें बनीखेत पुलिस चौकी ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से उन दो घायलो को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया ,आरंभिक जानकारी के मुताबिक एक गाड़ी सब्जी लेकर एचपी 73- 1248 जालंधर से तीसा की तरफ जा रही थी ।
घायलों में एक की हालत कुछ गंभीर थी जिसे चंबा रेफर कर दिया गया है बरहाल पुलिस इस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
चंबा- पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहरी खाई गिरी पिकप
Date: