हिमाचल के प्रवेशद्वारों पर की जाएगी मौखिक एवं थर्मल स्क्रीनिंग- धीमान

Date:

आवाज़ जनादेश/ शिमला। 
वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण के बचाओ में प्रदेश सरकार भरसक प्रयास में जुटी है । प्रदेश सरकार इस दौर में विभिन्न प्रकार के संक्रमण निवारक एवं उपचारात्मक उपायों का प्रयोग कर रही है ताकि इसके प्रभाव को शीघ्रता से कम किया जा सके। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने बताया कि
अभी तक हिमाचल में तक 5106 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 41 व्यक्तियों में इस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। जिनमें से 22 लोग कोविड-19 बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं 14 का इलाज चल रहा है। हमीरपुर के एमएस डॉ.अनिल वर्मा के अनुसार एक मरीज में फिर से कोरोना के लक्षण पाए गए हैं।जो तब्लीगी जमात के लोगों के संपर्क से कोरोना संक्रमण की चपेट में आया था।उक्त मरीज की प्रारंभिक रिपोर्ट निगेटिव आई थी,दूसरी जांच रिपोर्ट में टांडा मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजा गया है।
जिला ऊना में कोरोना पॉजिटिव के कुल 16 मामले सामने आए हैं। इनमें से 10 मरीज रिकवर हो चुके हैं,और 6 एक्टिव केस है ।जिनमें से आठ मरीजों को 14 दिन के क्वारेंटाइन में जोल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रखा गया है। ये मरीज पहले काठा बद्दी अस्पताल में उपचाराधीन थे। दो अन्य मरीज कांगड़ा जिला के छेब में रखे गए हैं। इन पर डॉक्टर्स की टीम लगातार नजर रख रही है। क्वारेंटाइन पीरियड के बाद सभी 10 व्यक्तियों के फिर से सैंपल लिए जाएंगे। अगर इनकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी, तो ही इन्हें क्वारेंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज किया जाएगा।
सीएस हेल्थ आरडी धीमान ने बताया कि प्रदेश में अब अभी तक 22 लोग कोविड-19 बीमारी से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 9538 लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत निगरानी में रखा गया था, जिसमें से 5786 लोग 28 दिनों की निर्धारित निगरानी अवधि को पूर्ण कर स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा की बाहरी राज्याें से आने वाले हिमाचलियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी । दूसरे प्रदेशों में फसे हिमाचल के लोग प्रदेश में आ रहे हैं। सभी प्रवेशद्वारों पर उनकी मौखिक एवं थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। इसके साथ उनके बारे में सारी सूचना एकत्र करने के लिए एक हिमरेखा एप्लीकेशन का प्रयोग किया जाएगा। ऐसे लोग प्रदेश में आने के बाद 14 दिन की आवश्यक निगरानी में रखा जाएंगा। धीमान ने कहा कि अब प्रदेश में लॉकडाउन की परिस्थिति में भी ज्यादा छूट दी जा रही है, इसलिए उन्हाेंने सबसे आग्रह किया कि अब घर से बाहर निकलते वक्त सभी प्रकार की सावधानियाें पर ध्यान रखें। साेशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग, समय-समय पर साबुन से हाथ धोना इत्यादि का ध्यान अवश्य रखें और अपना एवं दूसरों का बचाव करें। उन्होंने आरोग्य सेतु एप्प को भी अपनाने का भी सुझाव दिया जो काफी उपयोगी है। अगर आप किसी कोरोना पाजिटिव मरीज के संपर्क में आते हैं तो ये एप्प आपको तुरंत सतर्क करेगा साथ ही अगर कोई व्यक्ति कोरोना पोजिटिव होता है तो इस एप्प के जरिए उससे संपर्क में आए व्यक्तियों के बारे में जल्द जानकारी मिल सकेगी।
उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रदेश भर में 205 लोगों के सैम्पल जांच के लिए गए जिसमें 161 सैम्पल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी है और 44 लोगों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है । उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि कोटा, राजस्थान से आए बच्चों के जो सैंपल लिए गए थे वे सभी नेगेटिव पाए गए हैं। हिमाचल में कोरोना के मरीज काफी जल्दी ठीक हो रहे हैं और एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी लगातार कम होता जा रहा है । यदि इसी रफ्तार से मरीज ठीक होते गए तो हिमाचल जल्द कोरोना मुक्त राज्य बन जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्रदेश के 11 केंद्रों पर होगी 27 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद

हिमाचल प्रदेश की 11 धान मंडियों में धान खरीद...

अयोग्य विधायकों की पेंशन बंद करने का बिल पहुंचा राजभवन

आवाज़ जनादेश /न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश में दल-बदल...

प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की का आटा बेचेगी सरकार

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला प्राकृतिक खेती से...