आवाज़ जनादेश/शिमला
नगर निगम शिमला के स्वच्छता संरक्षक स्वयं सेवक कोरोना संक्रमण के इस संकटकाल में शिमला नगर की साफ-सफाई तथा वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। शहरी विकास व नगर नियोजन मंत्री सरवीन चैधरी ने आज स्वच्छता स्वयं सेवकों को सम्मानित करने के पश्चात् यह विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि जहां यह वाॅरियर्स लाॅकडाउन के दौरान शहर की साफ-सफाई में अपना योगदान दे रहे हैं वहीं घर-घर से कूड़ा उठाने का कार्य इनके द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इनके लिए सरकार द्वारा 50 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर तथा स्वास्थ्य जांच व अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि शिमला नगर निगम क्षेत्र पांच भागों में बांटा गया है, जिसके तहत लगभग 1100 सफाई कर्मचारी कोरोना वायरस के संकटकाल में शिमला को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि शिमला नगर में हिल चैलेंज अभियान के तहत 200 पहाड़ियां जो नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित हैं को साफ किया गया है। उन्होंने बताया कि शिमला की 34 वार्डों में 18 अधिकारी तैनात किए गए हैं, जो स्वच्छता संबंधी निगरानी रखते हैं।
उन्होंने आज बेहतर कार्य करने वाले राजेंद्र, विनोद, महिंद्र लाल, हरिनंद, संग्राम, चेतराम, जगदीश, साहिल, आलोक कुमार, अनीता, सुनीता, करण सिंह, वनिता, रोहित कुमार, राजू सिंह, सन कुमार, रोहित, रूपराम, दिनेश कुमार, ईश्वर, नरेश कुमार, जीत बहादुर, सुखदेव, अरविंद कुमार, शालू, टीकम सिंह, दीपा देवी, शिवराम, राजकुमार, सोमनाथ, जरूप, कमलेश, कैलाश चंद, बलबीर, सुरजीत सिंह, सुरेखा, बलबीर कौर, रवि बाला, दीपचंद व प्रेम लाल सहित 40 स्वच्छता संरक्षक स्वयंसेवकों को सम्मानित किया। इसके तहत उन्हें प्रशस्ति पत्र, दस्ताने, मास्क, सैनेटाइजर, साबुन, रिफ्लेक्टिव जैकेट, राशन किट, फेस शिल्ड आदि चीजें दी गई।
इस अवसर पर महापौर सत्या कौंडल, पार्षद किमी सूद,अर्चना धवन,आयुक्त नगर निगम शिमला पंकज राय,सहायक आयुक्त नगर निगम अजीत,स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुरेखा तथा नगर निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।