आवाज़ जनादेश कुल्लु /ब्यूरो
छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मदिवस एवं स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा 25 अप्रैल को संकल्प दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया गया है ।विस्तृत जानकारी देते हुए स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक नरोत्तम ठाकुर व प्रांत सह संयोजक गौतम राम ने बताया इस अवसर पर देश व प्रदेश भर में यह संकल्प लिया जाएगा कि कोई भी स्वयंसेवी चीन निर्मित वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करेगा और अपने सगे संबंधियों को भी ऐसा ही करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अर्थव्यवस्था द्वारा बेरोजगारी को दूर करना, देश को संपन्नता की राह पर ले जाना, पर्यावरण की रक्षा करना ,घर परिवार में स्वदेशी वस्तुओं का ही प्रयोग करना ,बचत संस्कृति को बढ़ावा देना ,स्वदेशी जीवन शैली के अनुसार अपना जीवन यापन करना, जैविक व प्राकृतिक खेती तथा मध्यम लघु व कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सभी स्वयंसेवी इस दिन संकल्प लेंगे ।उन्होंने कहा कि चाइनीज करोना वायरस से बचने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा सुझाए गए योग ,काढ़े, तुलसी, गिलोय ,काली मिर्च व गो- उत्पाद आदि का उपयोग करने पर भी इस दौरान बल दिया जाएगा । पेण्ट सइन्जक नरोत्तम ठाकुर ने कहा कि 25 अप्रैल को सायं 6:30 बजे स्वदेशी जागरण मंच का हर एक कार्यकर्ता अपने घर दीप प्रज्वलित करेगा व ओंकार की ध्वनि से वातावरण को भक्तिमय व शुद्धिकरण किया जाएगा उन्होंने कहा कि चीन लम्बे समय से विश्व भर की अर्थव्यवस्था से खेलता आया है व कोरोना वायरस को विश्व भर में फैलाकर चीन ने अपना भरोसा खो दिया है व आने वाले समय मे अस्तित्व भी खो देगा। नरोत्तम कहते है कि आने वाला समय भारत का है तथा स्वदेशी को अपनाकर ही भारतवासी वुश्वविजेता बन सकते है