आवाज जनादेश / जिला चंबा संवाददाता
चंबा- बैसाखी के त्योहार और भरमौर के सचूईं में दो मंजिला मकान करीब 7:00 बजे अचानक आग लग गई वह देखते ही देखते धूं धूं कर जलने गया . मिली जानकारी के अनुसार भरमौर के सचूईं गांव में एक घर में अचानक आग लग गई आगजनी की खबर लगते ही स्थानीय लोगों सहित दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयत्न किया लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि पूरा घर देखते ही देखते राख मैं तब्दील हो गया वैशाखी के त्योहार पर इस परिवार को आखिर किसकी नजर लग गई जो उम्र भर की कमाई पल भर में राख हो गई चंबा के भरमौर से इस वक्त की एक बड़ी खबर आ रही है।