आवाज जनादेश अयोध्या।
ड्रोन कैमरे से हो रही लाक डाउन की निगरानी।आने जाने वालों पर पुलिस ने की सख्ती। बहुत जरूरी होने पर निकलने के लिए मास्क पहनना जरूरी।आरएएफ व पुलिस जवानों के साथ सीओ सिटी अरविंद चौरसिया व सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश ने शहर में किया रूट मार्च।लोगों को किया आगाह।करें लाक डाउन का पालन।सीओ सिटी अरविंद चौरसिया का बयान।बृहस्पतिवार को मेडिकल स्टोर व अन्य दुकानें बंद होने के कारण आज मेडिकल स्टोरों पर भीड़ बढ़ी लेकिन सबको किया गया व्यवस्थित। लाक डाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का करवाया गया पालन।कॉलोनी में भी आरएएफ की टीम के साथ रूट मार्च करके की गई निगरानी।