पटियाला में दो वार्डन गिरफ्तार, पैसे लेकर कैदियों तक मोबाइल, नशा और वर्जित सामान पहुंचाने का आरोप

Date:

आवाज़ जनादेश
पटियाला ( पंजाब) नाभा की नई जिला जेल के दो वार्डनों को पुलिस ने शुक्रवार देर रात कैदियों को मोबाइल, नशे व अन्य वर्जित सामान मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में आरोपियों से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। यह दोनों वार्डन पैसों के लालच में यह काम कर रहे थे। आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश करके दो दिनों का रिमांड लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों से और अहम खुलासे होने की उम्मीद है। विज्ञापन सदर नाभा थाने के इंचार्ज जय सिंह रंधावा ने बताया कि नाभा की नई जिला जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट इंद्रजीत सिंह ने पुलिस के पास बयान दिया है कि जेल प्रशासन को शुक्रवार को एक गुप्त सूचना मिली थी कि वार्डन वरिंदर कुमार पैसे लेकर जेल के अंदर कैदियों व हवालातियों को मोबाइल फोन, नशीले पदार्थ व अन्य वर्जित चीजें मुहैया कराता है। इस सूचना के आधार पर देर रात जब आरोपी वार्डन की तलाशी ली गई तो उसके पास से जेल के अंदर दो मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिन्हें कैदियों को देना था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ इस काम में जेल का एक अन्य वार्डन तरुणदीप सिंह भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी पिछले करीब 9 महीने से नाभा जेल में तैनात थे। बताया जा रहा है कि तब से ही यह दोनों आरोपी पैसे लेकर जेल के अंदर कैदियों को मोबाइल, नशा सप्लाई कर रहे थे। इस शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के अलावा अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। रिमांड में आरोपियों से पता किया जाएगा कि अब तक वह कितने कैदियों को मोबाइल,नशा व अन्य वर्जित सामान मुहैया करवा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

एमसी कोर्ट ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को दो महीनों में तोड़ने के दिए आदेश

एमसी कोर्ट ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को...

त्योहारों में घर जाना अब होगा आसान, कई ट्रेनों में सीटें खाली

त्योहारों में घर जाना अब होगा आसान, कई ट्रेनों...

एम्स बिलासपुर में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, जेपी नड्डा ने मरीजों से की मुलाकात

एम्स बिलासपुर में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, जेपी नड्डा ने...

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग, हर गलत जवाब पर कटेंगे इतने अंक, जानें भर्ती नियम

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग, हर गलत जवाब पर...