दिल्ली हिंसाः कोर्ट ने बंदूकबाज शाहरुख को भेजा तीन दिन की पुलिस रिमांड पर

Date:

नई दिल्ली दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिस पर बंदूक तानने वाले युवक शाहरुख को कड़कड़डूमा कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस हिरासत पर भेज दिया है। बता दें उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद शाहरुख को 03 मार्च को दिल्ली पुलिस ने की क्राइम ब्रांच टीम ने उत्तर प्रदेश के शामली जिले से गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद शाहरुख को दिल्ली मुख्यालय, आईटीओ में लाया गया है। गिरफ्तारी के बाद अजीत कुमार सिंगला, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने जानकारी दी कि हम उस पिस्तौल को बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं जो शाहरुख ने इस्तेमाल की थी। शाहरुख ने कहा कि उन्होंने गुस्से के बीच विरोध प्रदर्शन के दौरान गोलीबारी की। उनकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है, लेकिन उनके पिता के पास उनके खिलाफ नशीले पदार्थों और नकली मुद्रा का मामला है। मामले में जांच जारी है। अजीत कुमार सिंगला ने जानकारी दी थी कि शाहरुख पर आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 186 और 353 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जरूरत पड़ने पर जांच के दौरान और धाराएं जोड़ी जाएंगी। हम उसका अधिकतम संभव रिमांड हासिल करने की कोशिश करेंगे। शुक्रवार को पुलिस ने दंगों के दौरान 24 फरवरी को दिल्ली पुलिस के हवलदार दीपक दहिया पर शाहरुख ने जो पिस्टल तानी थी, वह उसकी निशानदेही पर बरामद कर ली गई है। पिस्टल उसके घर से बरामद की गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शाहरुख का कहना है कि उसके पास पांच ही कारतूस थे। तीन गोलियां उसने भीड़ पर चली दी थीं, जबकि दो कारतूस उसने मौके पर ही गिरा दिए थे। पुलिस अब शाहरुख का हिंसा के दौ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री ने जनता को किया निराश : हर्ष महाजन

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला भाजपा के राज्यसभा...

25 हजार को सरकारी नौकरी, एक हजार बस रूट जारी कर युवाओं को देंगे स्वरोजगार

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला सरकार ने बजट...

जलाशयों से मछली लेने पर अब 7.5 % रॉयल्टी, 120 नई ट्राउट इकाइयां लगेंगी

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मछुआरों को अब...

पशुपालकों को बड़ी सौगात, नाहन, नालागढ़, मौहल और रोहड़ू में लगेंगे नए मिल्क प्लांट

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला पशुपालकों को बड़ी...