जेनरिक दवाओं पर भ्रम दूर करना डॉक्टरों का जिम्माः अनुराग ठाकुर

Date:

आवाज़ जनादेश/ऊना
ऊना (7 मार्च)- केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि जेनरिक दवाओं की गुणवत्ता के बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है और इसे दूर करने का जिम्मा भी डॉक्टरों का ही है। यह बात आज उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में जन औषधि दिवस के अवसर पर कही। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जेनरिक दवाओं की क्वालिटी बेहतर है और इनके इस्तेमाल से गरीब व्यक्ति के धन की बचत होती है। जेनरिक दवाओं के इस्तेमाल से दवाओं का खर्च 50-90 प्रतिशत तक कम होता है। उन्होंने उपायुक्त को पिछले तीन साल में जन औषधि केंद्रों की बिक्री तथा अन्य मेडिकल स्टोर की सेल पर सात दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। अनुराग ने कहा कि वह जेनरिक दवाओं के इस्तेमाल को दिशा की बैठक में एजेंडा बनाएंगे और उस पर चर्चा करेंगे। सिस्टम में अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला ऊना में एक रूपए के सेनेटरी पैड्स को इस्तेमाल करने वाली बच्चियों का डाटा भी उन्हें भेजा जाए। केंद्र सरकार आम आदमी की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। क्षेत्रीय अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है और अब पीजीआई का सेटेलाइट सेंटर भी ऊना में लाया जा रहा है। केंद्र सरकार ने स्टंट के दाम कम किए हैं, साथ ही नी-रिप्लेसमेंट का खर्च भी कम किया है लेकिन डॉक्टरों को भी अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी के साथ निभाना होगा।
ड्यूटी में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि डॉक्टर का काम दवा के साथ दुआ देना भी है। अकसर क्षेत्रीय अस्पताल में अव्यवस्थाओं की जानकारी उन तक पहुचंती है और वह व्यवस्था में सुधार लाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह वह स्वयं जिला ऊना में स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा के लिए बैठक करेंगे और ड्यूटी में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं और उन्हें मरीज की चिंता होनी चाहिए। बीमार होने पर गरीब आदमी पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ता है और इलाज में उसकी जमा पूंजी बर्बाद हो जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब के इस दर्द को समझा है और जन औषधि केंद्रों के माध्यम से सस्ती दवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। साथ ही स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने के लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत तो प्रदेश सरकार ने हिमकेयर योजना आरंभ की है, लेकिन जानकारी के अभाव में जरूरतमंदों को इनका लाभ नहीं मिल पाता।
जन औषधि दिवस पर पीएम का कार्यक्रम लाइव देखा
इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर व ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जन औषधि दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम लाइव देखा। इस अवसर पर हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, कुटलैहड़ भाजपा अध्यक्ष मास्टर तरसेम, एपीएमसी चेयरमैन बलबीर सिंह बग्गा, ऊना भाजपा मंडल के अध्यक्ष हरपाल सिंह, महामंत्री राजकुमार पठानिया, उपायुक्त ऊना संदीप कुमार, सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा, डॉ. निखिल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंग्रेजों के जमाने के पुलों को संजोने के लिए रेलवे को मिली ब्रिज शील्ड

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हेरिटेज रेललाइन पर...

कैदियों के लिए छोटी पड़ने लगीं प्रदेश की जेलें, 2880 पहुंची संख्या

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल की जेलें...

शिमला-धर्मशाला के लिए हफ्ते में तीन दिन ही होगी अब उड़ान, एयरलाइन ने की कटाैती

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शिमला और धर्मशाला...

होटलों में खाने-ठहरने पर 20 फीसदी छूट, कमरे की बुकिंग पर कैंडल लाइट डिनर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला वेलेंटाइन डे पर...