आवाज जनादेश/हिमाचल आनी
चमन शर्मा / आनी की शान कहीं जानें बालें राजा रघुवीर सिहं सटेडिम खतरें में*……………………..
आखिर सुधारने बालें और वडी,वडी बातें करनेवाले भी नहीं सुधार पाऐं आनी की शान के नाम से विख्यात राजा रघुवीर सिहं सटेडिम को लाखों रूपयें खर्च करकें हाल वैसे के वैसे आउटर सिराज़ का दिल कहे जाने वाले और आनी की शान ऐतिहासिक राजा रघुवीर सिंह स्टेडियम के मैदान की बेकद्री लगातार जारी है । जिले की ऐतिहासिक धरोहरों में शुमार राजा रघुवीर सिंह स्टेडियम सैकड़ों सालों का इतिहास अपने में समेटे हुए है । सैकड़ों साल पुराने इस मैदान और स्टेडियम का अपना ही एक ऐतिहासिक महत्व है। जहां लगने वाले मेलों-त्यौहारों,राजनैतिक एवं धार्मिक आयोजनों समेत खेल-कूद गतिविधियों के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।आखिर इसकी गरिमा और महत्व को बनाए रखने के लिए आनी प्रशासन और ग्राम पंचायत बखनाओ कोई ठोस कदम उठाते नज़र नहीं आ रहे हैं।आलम यह है कि यहाँ गंदगी के ढेर लगें हुऐ हैं पानी से मैदान भरा पडा हैं इस मैदान पर नीतिन गडगरी,शांता कुमार ,प्रेम कुमार धूमल और पूर्व में रहें मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और वर्तमान में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी इस खेल मैदान पर अपना ,अपना भाषण देकर लाखों लोगों को सम्बोधित कर चुकें हैं पर फिर भी लगातार इस खेल के मैदान और स्टेडियम की हालत वहूंत ही खास्ता हैं जिससे खेल-प्रेमियों में काफ़ी रोष है और साथ ही यहां स्वच्छता के प्रति भी कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया गया है । स्थानीय लोगों का कहना है कि पुरातात्विक महत्व की इस धरोहर के सौंदर्यकरण और स्वच्छता को लेकर कोई ठोस कदम उठाएं ताकि क्षेत्र की खेल-प्रतिभा कुंठित न हो और ऐतिहासिक महत्व की इन धरोहरों को सुरक्षित रखा जा सके*।