वन मंत्री ने किया भूमि पूजन, पशु औषधालय का भी किया उदघाटन

Date:

डेढ़ करोड़ से बनेगी काईस-बंदरोल सड़क: गोविंद सिंह
वन मंत्री ने किया भूमि पूजन, पशु औषधालय का भी किया उदघाटन
मनाली विस क्षेत्र की सभी पंचायतों को दिए जा चुके हैं 6 करोड़

वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने रविवार को काईस में पशु औषधालय का उदघाटन और काईस से बंदरोल सब्जी मंडी तक बनने वाली सड़क का भूमि पूजन किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि काईस-बंदरोल सड़क पर एक करोड़ 55 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे तथा इसमें ब्यास नदी पर जीप योग्य पुल का निर्माण भी किया जाएगा।
इस सड़क एवं पुल के निर्माण से ब्यास के दोनों किनारों की पंचायतें लाभान्वित होंगी तथा काईस क्षेत्र के किसान-बागवान अपने उत्पाद आसानी से बंदरोल सब्जी तक पहुंचा सकंेगे। गोविंद सिंह ने बताया कि काईस पशु औषधालय के भवन पर 27 लाख से अधिक धनराशि खर्च की गई है। इसके निर्माण से क्षेत्र के पशु पालकों को घरद्वार पर ही अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि लेफ्ट और राईट बैंक के बीच यातायात को और सुगम बनाने के लिए रायसन में शीघ्र ही पुल का निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा। रामशिला-नग्गर लेफ्ट बैंक सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए इस वर्ष 8 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे तथा इस मार्ग पर काईस पुल का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। ढाई करोड़ की लागत से सोयल-तांदला सड़क का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा किया जाएगा। काईस स्कूल के साइंस ब्लाॅक पर 90 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
गोविंद सिंह ने कहा कि दो वर्षों के दौरान सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के अलावा मनाली विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में छोटे-छोटे विकास कार्यों के लिए करीब 6 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इनके अलावा गरीब, जरूरतमंद और गंभीर बीमारी के शिकार लोगों को लगभग साढे तीन करोड़ की आर्थिक मदद दी गई है। वन मंत्री ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में ही काईस में बहुतकनीकी कालेज की स्थापना की गई थी और इस संस्थान के माध्यम से क्षेत्र के विकास बल मिला है। कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे की चर्चा करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि इसका कार्य युद्ध स्तर पर पूरा किया गया है और अब कुल्लू-मनाली के बीच आवाजाही काफी सुविधाजनक हो गई है।
इस अवसर पर विनय सेन नेगी ने वन मंत्री का स्वागत किया तथा काईस क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हरी सिंह दूसरी बार बने घुमारवीं के प्रधान

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन...

मौसम का बदला ट्रेंड, नवंबर के बजाय दिसंबर में हो रही बर्फबारी; ग्लेशियरों को नुकसान

आवाज़ जनादेश /न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल में मौसम का...