आवाज़ जनादेश
आंखों में खुजली होना लोगों में एक आम समस्या है। लेकिन कई मामलों में ये समस्या लोगों को काफी परेशान करने का काम करती है। कई लोग अकसर इस समस्या को आम समझते हुए नजरअंदाज कर देते हैं, जिसकी वजह से ये एक बड़ी परेशानी भी बन सकती है। वैसे तो आंखों में खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं। जिनमें एलर्जी और प्रदूषण एक बड़ा कारण है। लेकिन आप इस समस्या से बचने के लिए कुछ प्राकृतिक उपचारों का उपयोग कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आंखों में बार-बार खुजली करने से क्या परेशानी हो सकती है और खुजली होने के क्या कारण हो सकते हैं। जो लोग स्क्रीन के सामने घंटों बैठे रहते हैं, उन्हें आंखों की कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसकी वजह से उन्हें बार-बार आंखों में खुजली करनी पड़ती है। इससे आंखों से संबंधित कई गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं। आंखों को हद से ज्यादा मसलना हमारे लिए एक मुसीबत भी बन सकता है। जब आप काफी देर काम करने के बाद थकावट महसूस करते हैं, तो आप उससे राहत पाने के लिए अपनी आंखों को मसलने की कोशिश करते हैं। हम सब जानते हैं कि जब हम अपनी आंखों को मसलते हैं, तो हम काफी अच्छा महसूस करते हैं और थकावट भी दूर हो जाती है। लेकिन ज्यादा देर तक यानी बार-बार आंखों को लगातार मसलना या आंखों में खुजली करना हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इससे हमारी आंखों में संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ता है।
कॉर्निया में हो सकती है समस्या – बार-बार आंखों को मसलने से आंखों में मौजूद कॉर्निया कमजोर होने लगती हैं। जिससे हमारी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है। जिसे केराटोकोनस भी कहा जाता है। कॉर्निया टिश्यू बार-बार आंखों को मसलने से कमजोर होने लगते हैं। अगर ऐसे में कॉर्निया खराब हो जाती हैं, तो इस मामले में उन्हें ट्रांसप्लांट ही किया जाता है।
पानी से आंखे धोएं – आप खुजली क्यों करते हैं? या तो जब आप बहुत थक जाते हैं या फिर जब कोई कण आपकी आंखों में चला जाता है तब। ये बहुत ही खराब स्थिति बन जाती है। जब आप बार-बार खुजली करते हैं, तो आपकी आंखें भी काफी लाल हो जाती हैं। इसके साथ ही इससे आंखों की कॉर्निया भी खींचने लगती हैं। अगर आपको आदत है बार-बार आंखों को मसलने की, तो आप इसके लिए किसी डाक्टर से संपर्क कर इलाज करवाएं। नहीं तो ये आपके लिए एक गंभीर बीमारी भी बन सकती है। या फिर आप थकावट होने पर या कोई कण आंखों में जाने पर ठंडे पानी से धो लें या आई ड्रॉप का इस्तेमाल करें।
आंखों में संक्रमण फैलने का खतरा- जब आप अपने हाथों से बार-बार आंखों को मसलते या खुजली करते हैं, तो इससे आपकी आंखों में कई बैक्टीरिया भी चले जाते हैं। हथेली पर मौजूद बैक्टीरिया और गंदगी आपकी आंखों में आसानी से पहुंच जाते हैं। इसलिए कोशिश करें कि आंखों को मसलते समय टिश्यू पेपर या फिर ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।