चुराह में बाईक बोट कंपनी के नाम पर तीन लोगों से हुई दो लाख की ठगी, पुलिस थाना तीसा में धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Date:

आवाज जनादेश, चम्बा ब्यूरो

बाइक बोट कंपनी में एक साल में पैसा दोगुना करने के नाम पर चुराह के तीन लोगों से दो लाख से अधिक की ठगी हुई है। जिसको लेकर तीन लोगों ने पुलिस थाना तीसा में चुराह के रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने तीन लोगों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया है। जांच के दौरान चुराह में अन्य लोगों के साथ भी इस धोखाधड़ी को लेकर पर्दा उठ सकता है। क्योंकि बाइक बोट कंपनी काफी समय से चुराह में सक्रिय थी। और कई लोगों ने रकम दोगुना करने के चक्कर में अपना पैसा बाइक बोट में लगाया है।

जानकारी के मुताबिक नरेंद्र सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी गांव शरदोड़ा डाकघर भंजराडू, नरेंद्र कुमार पुत्र ठाकुर दयाल निवासी गांव चमारा और हरदीप पुत्र ठाकुर दयाल निवासी चमारा ने पुलिस थाना तीसा में एफआईआर दर्ज करवाई है कि धर्मेंद्र राजपूत निवासी बघेईगढ़ जो खुद को बाइक बोट कंपनी का डायरेक्टर बताता था उसने उन्हें पैसे दोगुने करने का लालच देकर कंपनी में पैसे लगाने को कहा। उसके बहकावे में आकर उन्होंने कंपनी में पैसे लगा दिए। लेकिन उन्हें साल में सिर्फ साढ़े नौ हजार रुपये का चेक ही आया। उसके बाद उन्हें कोई भी पैसा नहीं मिला। धर्मेंद्र ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया। इसके चलते उन्हें अपने साथ ठगी होने का शक हुआ। तब जाकर उन्होंने तीसा थाना में धर्मेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि चुराह में उनके जैसे कई अन्य लोग भी हैं, जिन्होंने बाइक बोट कंपनी में अपना पैसा लगाया है। इसका खुलासा पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही लगेगा। नरेंद्र सिंह और नरेंद्र कुमार ने कंपनी में क्रमश: 62100 रुपये लगाए थे। जबकि हरदीप ने पैसा दोगुना करने के नाम पर 1,24,200 रुपये लगाए थे लेकिन उनका पैसा दोगुना होना तो दूर की बात, जो पैसा उन्होंने जमा करवाया था वह भी वापस नहीं मिल पाया है।

पुलिस कर रही है मामले की जांच : एसपी

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने बताया कि तीसा थाना में बाइक बोट कंपनी में राशि दोगुना करने के नाम पर ठगी करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

एमसी कोर्ट ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को दो महीनों में तोड़ने के दिए आदेश

एमसी कोर्ट ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को...

त्योहारों में घर जाना अब होगा आसान, कई ट्रेनों में सीटें खाली

त्योहारों में घर जाना अब होगा आसान, कई ट्रेनों...

एम्स बिलासपुर में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, जेपी नड्डा ने मरीजों से की मुलाकात

एम्स बिलासपुर में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, जेपी नड्डा ने...

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग, हर गलत जवाब पर कटेंगे इतने अंक, जानें भर्ती नियम

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग, हर गलत जवाब पर...