आवाज जनादेश,चम्बा ब्यूरो
18/02/2020 को विशेष अन्वेषण इकाई चम्बा के दल को एक कामयाबी हाथ लगी है। विशेष अन्वेषण इकाई चम्बा के पुलिस दल जिसमें मुख्य आरक्षी वीरेंद्र कुमार की अगुवाई में गांव बेई (कोटी) के पास नाकाबन्दी के दौरान तीसा की तरफ से आ रही एक स्कूटी नम्बर एचपी48A8994 को चैकिंग के लिए रुकवाया गया जिसमें दो व्यक्ति सवार थे।
जिन्होंने पूछने पर अपना नाम किरपा राम पुत्र जर्मो राम निवासी खगा डाकघर कीड़ी उम्र 28 वर्ष व नरेश पुत्र लछो राम निवासी गॉव प्रोथा (साहो) उम्र 20 वर्ष वतलाया जव स्कूटी की तलाशी ली गयी तो तलाशी के दौरान डिकी के अंदर 134 ग्राम चरस बरामद की। टीम ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया व पुलिस थाना सदर चम्बा में धारा 20,25,29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। और आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है।