आवाज़ जनादेश ब्यूरो कुल्लू,विनोद महंत
कुल्लू जिला की खराहल घाटी के पेछा गांव में आग्नि प्रभावित परिवारों से
मिलने एचपीएमसी के वाइस चेयरमैन राम सिंह उनके गांव पेछा पहुंचे। इस
दौरान उन्होंने प्रभावितों को सांत्वना दी और प्रभावित परिवारों को उन्होंने इस दौरान प्रदेश सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकारी स्तर पर वे प्रभावित परिवारों की बात को प्रमुख्ता से उठाएंगे ताकि प्रभावितों को पुर्नवास करने में आसानी हो सके। इस दौरान उन्होंने वन विभाग से मकान बनाने के लिए लकड़ी उपलब्ध करवाने और जिला प्रशासन से प्रभाविताें को हर संभव सहायता प्रदान करने की सिफारिश की है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के अन्य लोगों की समस्याओं को भी सुना और क्षेत्र के विकास के लिए भी उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की। इस दौरान एचपीएमसी के वाईस चेयरमैंन के साथ भाजपा कुल्लू मंडल के महामंत्री कुलदीप नैयर, ग्राम केंद्र अध्यक्ष एसके शर्मा, पंचायत उप प्रधान नीरत राम शर्मा, समेत महेशु, मनोज शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
आग्नि प्रभावित परिवारों का हाल जानने पहुंचे एचपीएमसी के वाईस चेयरमैंन।
Date: