आवाज़ जनादेशे
कुल्लू/विनोद महंत
15 फरवरी को जनजातीय भवन भून्तर में परम पूजनीय लला मेमे की पुण्य तिथि में 20 बिभूतियो को सम्मानित करेगा फाउंडेशन जिनमें डॉ० आर सी ठाकुर,नयूरो सर्जन,आई जी एम सी शिमला निवासी थोरंग,लाहुल स्पित्ति जिन्हें स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए,डॉo रविन्द्र शाशनी नेत्र विशेषज्ञ निवासी लाहुल स्पित्ति जिन्हें स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए,राम देव कपूर निवासी लाहुल स्पित्ति को संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए,रक्तदान सेवा परिवार रामपुर शिमला,रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए,चीफ इंजीनियर,केo पीo पुरषोतम को रोहतांग सुरंग के कार्य मे उत्कृष्ट कार्य के लिए,कर्नल उमाशंकर कमांडर,सीमा सड़क संगठन मनाली को मनाली लेह सड़क के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए,रजत चंदेल को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद में प्रवेश करने पर,कल्पना ठाकुर मनाली मिसेज एशिया इंटरनेशनल फोटोजेनिक फेस,2017-18 चीन में खिताब जीतने पर,कमांडेंट होम गार्ड्स रक्तदान के क्षेत्र में भागीदारी के लिए, सुंदर लाल ठाकुर,पूर्व कमिश्नर को योग और साधना पर अभूतपूर्व कार्य के लिए,प्रिंसिपल आई टी आई शमशी ,रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट भागीदारी के लिए,प्रिंसिपल डाइट जरड को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट भागीदारी देने हेतु,प्रिंसिपल संस्कृत कॉलेज, सुलतानपुर, रक्तदान के क्षेत्र में भागीदारी देने हेतु,मिस कल्पना ठाकुर को पर्यावरण संरक्षण हेतु,शमशेर सिंह गोशाल निवासी को कला के क्षेत्र में,कार सेवा दल कुल्लू को सामाजिक कार्य मे उत्कृष्ट कार्य हेतु,अन्नपूर्णा चेरिटेबल सोसाइटी कुल्लू को समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य हेतु, रवि नलवा ,प्रिंसिपल साईं इंस्टिट्यूट ढालपुर को रक्तदान में भागीदारी के लिए,सुभाष हंस,सीमा सड़क संगठन 94 आर सी सी को उत्कृष्ट कार्य के लिए,राजेन्द्र गड़फा ,सीमा सड़क संगठन काज़ा को उत्कृष्ट कार्य के लिए,तुलसी भारती पत्रकार दूरदर्शन न्यूज़ को पत्रकरिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए,नवींन किरण फ़िल्म मेकर निवासी सुमनम कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये इन सभी बिभूतियो को लला मेंमे पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा*।
भुंतर में लला मेमे की पुण्य तिथि पर,उत्कृष्ट कार्य के लिए किया जाएगा सम्मानित
Date: