आवाज जनादेश,चम्बा ब्यूरो
आज दिनांक 07-02-2020 को विशेष अन्वेषण इकाई चम्बा के पुलिस दल जिसमें मुख्य आरक्षी अनुज कुमार ,मानद मुख्य आरक्षी सुभाष , आरक्षी विनोद कुमार व आरक्षी रोहित कुमार ने NH 154A उग्राहल के पास नाकाबन्दी के दौरान , बाथरी की तरफ से आ रही स्कूटी नम्बर PB35 AC6762 को चैकिंग के लिए रुकवाया गया व चालक ने पूछने पर अपना नाम सूरज कुमार पुत्र भीम सिंह निवासी बड़ी डाकघर पुंगरी तहसील धारकलां (पठानकोट) वतलाया जव स्कूटी की डिकी की तलाशी ली गयी तो तलाशी के दौरान 282 ग्राम चरस/ भांग वरामद की गयी।
आरोपी को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया व पुलिस थाना डलहौजी में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है I