फैशन शो के लिए ऑडिशन 6 को

Date:

मंडी/पूजा ब्यूरो खबर
मंडी अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2020 में बेटी बचाओ बेटीपढ़ाओ के संदेश के साथ होने वाले फैशन शो के लिए 6 फरवरी का ऑडिशन होंगे। अतिरिक्त उपायुक्तआशुतोष गर्ग ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 6 फरवरी को प्रातः 11 बजेउपायुक्त कार्यालय के समीप संगीत सदन में माता, पिता व बेटियों के ऑडिशन लिएजाएंगे। उन्होंने कहा कि फैशन शो दो वर्गों में आयोजित किया जाएगाजिसमें  एक वर्ग में मां-बेटी और दूसरे वर्ग में पिता-पुत्री के जोड़े हिमाचली परिधान में रैम्प वॉक करते नजर आएंगे आशुतोष गर्ग ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी अपना आवेदन महिला एवंबाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में 5 फरवरी तक सादे कागजपर जमा करवा सकते हैं। बेटी की उम्र 4 से 5 साल के बीच होनी चाहिए। परिधान कीव्यवस्था प्रतिभागियों को स्वयं करनी होगी। परिधान की समरूपता व डिजाईनिंग औरइससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय दूरभाषनम्बर 01905-223845 पर सम्पर्क किया जा सकता है।गौरतलब है कि जिला प्रशासन एक अभिनव पहल करते हुए बेटी बचाओ बेटीपढ़ाओ के संदेश प्रभावी तरीके से लोगों तक पहुंचाने के लिए फैशन शो के आयोजन करने का निर्णय लिया है। इसमें माता पिता के साथ नन्हीं बेटियां फैशन शो में भाग लेंगी व रैम्पवॉक करेंगी*।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

करुणामूलक भर्ती के लिए 1 माह में बनेगी नीति, आउटसोर्स कर्मियों को पक्की नौकरी का प्रावधान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह...