आवाज जनादेश,चम्बा ब्यूरो
खंड विकास अधिकारी चंबा की रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने विकासखंड चम्बा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पल्यूर के प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
प्रधान के खिलाफ की गई शिकायत की जांच खंड विकास अधिकारी चंबा द्वारा की गई और जांच रिपोर्ट की समीक्षा के बाद प्रधान के विरुद्ध लगाए आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित हुए हैं।
प्रधान को नोटिस प्राप्ति के 10 दिनों के भीतर खंड विकास अधिकारी चम्बा के माध्यम से अपना जवाब देना होगा।
निर्धारित समय अवधि में जवाब प्राप्त न होने की सूरत में इस मामले में एक तरफा कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।