थाना तीसा के तहत ग्राम पंचायत खजुआ के बाड़ा गांव स्थित वन विभाग के विश्राम गृह में शुक्रवार देर रात आग लग गई। हादसे में दो लोग झुलस कर घायल हुए हैं। गनीमत यह रही कि दोनों समय रहते दरवाजा तोड़ कर बाहर निकल आए, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। आग में झुलसे दोनों व्यक्तियों के बयान लेने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। आगजनी में झुलसे मस्त राम उम्र 38 साल पुत्र मोहन लाल निवासी गांव किमलान डाकघर चरौड़ी तहसील चुराह जिला चंबा तथा प्रताप सिंह उम्र 40 साल पुत्र हंस राज निवासी गांव वासा डाकघर मिजग्रां तहसील जवाली जिला कांगड़ा ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि पवन कुमार पुत्र हंस राज निवासी डाकघर मिजग्रां तहसील जवाली जिला कांगड़ा ने विश्राम गृह को आग लगाई है। पवन कुमार प्रताप सिंह का सगा भाई है। वे कॉरपोरेशन के ठेकेदार के अधीन लकड़ी की चिराई करने का काम करते हैं। शुक्रवार रात को अंधेरा होने पर वे वन विभाग के बाड़ा स्थित विश्राम गृह में रुके थे। रात के समय खाना खाने के बाद वे सो गए। इतने में पवन कुमार पेट्रोल की बोतल लेकर वहां आ गया। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते पवन कुमार ने पेट्रोल छिड़कर वहां आ लगा दी। दोनों ने दरवाजा तोड़ दिया और कमरे से बाहर निकल आए। इतने में स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए तथा आग में झुलसे व्यक्तियों को तीसा अस्पताल पहुंचाया। तीसा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया। आग में झुलसे दोनों व्यक्तियों के बयान लिए गए हैं। बयान के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
सन्नी गुलेरिया, थाना प्रभारी तीसा।