कानूनगो पटवार संघ चुराह ने भाजपा नेता जयसिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों पर अभद्र टिप्पणी करने पर संघ ने अपने तेबर कड़े कर दिए हैं।
संघ ने प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में एक ज्ञापन एसडीएम चुराह को दिया। जिसमें उन्होंने पटवारी व वन रक्षकों पर जयसिंह द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर कड़ा एतराज जताया है। संघ का कहना है कि जयसिंह ने राजस्व व वन विभाग के कर्मचारियों पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है। ऐसे में संघ इसकी कड़ी निंदा करता है। संघ का कहना है कि 2 फुट बर्फबारी में भी कर्मचारी अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं। इसके बावजूद जयसिंह कर्मचारियों पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
संघ ने अपने ज्ञापन में उपायुक्त से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। संघ का कहना है कि जयसिंह अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए उन्हें बदनाम ना करें।
इस मौके पर सचिव प्रेम लाल, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी सुनील देवल, मुख्य सलाहकार आयूब खान, नेगी राम सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
जयसिंह के खिलाफ कानूनगो पटवार संघ चुराह ने खोला मोर्चा
Date: